IND vs IRE T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत ने सिक्स मारकर भारत को जीताया, 96 रन पर सिमट गई थी आयरलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज इंडिया और आयरलैंड के बीच जोरदार मुकबला हुआ। न्यूयार्क में हो रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने भारत को 97 रन का टारगेट दिया। जिसे महज 12.2 ओवर में ही भारत की टीम ने पूरा करते हुए जीत हासिल की।

न्यूयार्क. न्यूयार्क के नासाउ काउंटी इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को इंडिया और आयरलैंड के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 96 रन बनाकर भारतीय टीम को 97 रन का टारगेट दिया। इसके बाद इंडिया ने 97 रन का टारगेट लेते हुए बल्लेबाजी शुरू की और 12.2 ओवर में जीत दर्ज कराई।

टीम इंडिया ने जीता टॉस

Latest Videos

आपको बतादें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बावजूद भी पहले बल्लेबाजी नहीं करते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद आयरलैंड ने 16 ओवर में 96 रन बनाए। टीम इंडिया के गेंदबाज हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिये। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिये।

टीम इंडिया ने की जोरदार बल्लेबाजी

इसके बाद टीम इंडिया ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 12.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को हराया। ऋषभ पंत ने सिक्स मारकर जीत दर्ज कराई। इस मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंद पर 52 रन बनाए और रिटायर्ड होकर पवेलियन में चले गए। इसी के साथ ऋषभ पंत ने 26 गेंद पर 36 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने 2 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ऐसे खेली आयरलैंड की टीम

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी शुरू की। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने 5 और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 2 रन बनाए, जॉर्ज डॉकरेल 3, मार्क अडायर 3 और जॉर्ज डॉकरेल 3 भी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। कर्टिस कैम्फर ने 12 और लोर्कन टकर ने 10 रन का योगदान दिया। बैरी मैकार्थी का खाता नहीं खुला। सातवें नंबर पर उतरे डेलानी ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने जोशुआ लिटिल के साथ नौवें विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। जोशुआ ने 13 गेंदों में 14 रन बनाएं। उन्होंने दो चौके मारे और डेलानी आखिरी प्लेयर के रूप में खेलकर पवेलियन लौटे थे। आयरलैंड ने 49 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते सात विकेट गंवा दिए थे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव