Team India: ODI में तीसरे पायदान पर भारत, टेस्ट टीम में नंबर दो और टी20 में टॉप की पोजीशन बरकरार

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर है जबकि टी20 में नंबर वन है।

 

Team India ICC Ranking. मौजूदा समय में भारतीय टीम एक, दो-तीन कर रही है। नहीं समझे तो हम आपको समझाते हैं भारतीय टीम इस वक्त टी20 की नंबर वन टीम है जबकि टेस्ट क्रिकेट में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर तीन की पोजीशन पर पहुंच गई और अगला मैच भी जीत जाती है तो भारतीय टीम नंबर दो वनडे टीम बन जाएगी।

टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन
टीम इंडिया ने रायपुर में खेला गया दूसरा वनडे मैच भी 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-0 से जीत लिया है। इसके बाद भारतीय टीम के वनडे में 113 प्वाइंट हो गए हैं और टीम इंडिया एक पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। यदि भारतीय टीम अगला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करती है तो भारतीय टीम नंबर 1 पर पहुंच जाएगी।

Latest Videos

चौथे नंबर पर थी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से भारतीय टीम 111 प्वाइंट्स के साथ चौथे पोजीशन पर थी लेकिन यह मैच जीतते ही भारत का प्वाइंट 113 हो गया। इस हार के न्यूजीलैंड की टीम नंबर 1 से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब इंग्लैंड की टीम नंबर 1 पर पहुंच गई है क्योंकि उसके भी 113 प्वाइंट्स हैं। इसके मतबल यह है कि भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के प्वाइंट्स यानि 113 प्वाइंट बराबर है और अगला मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होना है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह नंबर 1 की पोजीशन पर पहुंच जाएगी। हालांकि दशमलव के अंकों की गणना के बाद भी समान प्वाइंट होने के बाद इंग्लैंड नंबर 1 पर है, न्यूजीलैंड 1 और भारत नंबर 3 की पोजीशन पर है।

अगला मैच जीतकर भारत होगा नंबर वन
भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के प्वाइंट बराबर हैं और भारतीय टीम का मैच 24 जनवरी को होना है। यह मैच भारत जीत जाता है तो वह नंबर वनडे टीम बन जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड यह मुकाबला जीतती है तो वह फिर से नंबर वन की पोजीशन पा लेगा।

तीनो फॉर्मेट में नंबर वन का है मौका
भारतीय टीम के पास सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का चांस है। टी20 क्रिकेट में पहले ही भारतीय टीम नंबर 1 की पोजीशन पर है जबकि टेस्ट में भारतीय टीम नंबर 2 पर पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड को हराकर भारत वनडे में नंबर तीन पर पहुंच गई है। भारत के सामने 1 मैच जीतकर वनडे में नंबर वन बनने का मौका है। वहीं टी20 नंबर वन की पोजीशन बरकरार रखनी है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच जीतना होगा। वहीं टी20 सीरीज में भी कम से कम दो मैच तो जीतने ही होंगे।

यह भी पढ़ें

रायपुरवालों ने देखा रोहित शर्मा का दम, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, 2nd ODI में न्यूजीलैंड 8 विकेट से हारा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी