Team India for Bangladesh tour: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका, किसकी हुई छुट्टी

Published : Jul 03, 2023, 08:57 AM IST
Team-India-for-Bangladesh-tour

सार

Indian women's Squad for Bangladesh tour: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 9 जुलाई से बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और तीन इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय महिला चयन समिति ने 18 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। वहीं, उप कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में है। आइए आपको बताते हैं बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिली जगह

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका में यास्तिका भाटिया नजर आएंगी। इसके अलावा कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। असम की 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी उमा छेत्री को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में हांगकांग में एसीसी इमर्जिंग नेशनल टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋचा घोष, ऑलराउंडर शिखा पांडे, स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ भी भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं।

बांग्लादेश बनाम भारत वनडे और टी20 शेड्यूल

पहला T20I- 9 जुलाई, दोपहर 2 बजे से (भारतीय समयानुसार), मीरपुर

दूसरा T20I- 11 जुलाई, दोपहर 2 बजे से, मीरपुर

तीसरा T20I- 13 जुलाई, दोपहर 2 बजे से, मीरपुर

पहला वनडे- 16 जुलाई, सुबह 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार), मीरपुर

दूसरा वनडे- 19 जुलाई, सुबह 9:30 बजे, मीरपुर

तीसरा वनडे- 22 जुलाई, सुबह 9:30 बजे, मीरपुर

भारत बनाम बांग्लादेश भारतीय महिला टीम T20I

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि।

भारत बनाम बांग्लादेश भारतीय महिला टीम वनडे

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा।

और पढ़ें- क्रिकेट के अलावा इन बिजनेस से करोड़ों कमाते हैं ये 8 क्रिकेटर

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार