वन डे क्रिकेट: 300+ मेडन ओवर फेंकने वाला धुरंधर कौन?

Published : Sep 21, 2024, 07:41 PM IST

एकदिवसीय क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकना गेंदबाजों के लिए आसान नहीं है। वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्राथ और चमिंडा वास जैसे दिग्गज गेंदबाज 300 मेडन ओवर के आंकड़े को पार नहीं कर सके।

PREV
16

एकदिवसीय क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकना गेंदबाजों के लिए आसान बात नहीं है. 6 गेंदों में एक भी रन न देना गेंदबाज के कौशल को दर्शाता है।

26

स्विंग किंग के नाम से मशहूर वसीम अकरम, 90 के दशक में विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले गेंदबाज थे. वसीम अकरम ने एकदिवसीय क्रिकेट में 238 बार मेडन ओवर फेंके हैं.

36

कराटे स्टांस के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने एकदिवसीय क्रिकेट में 279 मेडन ओवर फेंके हैं. 

46

श्रीलंका के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने भी एकदिवसीय क्रिकेट में मैक्ग्राथ की तरह 279 मेडन ओवर फेंककर ध्यान आकर्षित किया है. वास अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर थे.
 

56

ऊपर बताए गए तीनों तेज गेंदबाजों ने एकदिवसीय क्रिकेट में दशकों तक विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया है. लेकिन ये तीनों गेंदबाज 300+ मेडन ओवर नहीं फेंक सके

66

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाजी ऑलराउंडर शॉन पोलक ने एकदिवसीय क्रिकेट में 313 बार मेडन ओवर फेंककर इतिहास रचा है. पोलक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 303 एकदिवसीय मैच खेले हैं.
 

Recommended Stories