
21 July UAE vs Nigeria Match Highlights: क्रिकेट का फीवर फुल ऑन हाई है। एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, जिंबॉब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीम में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ रही है। तो वहीं, टी20 इंटरनेशनल में नाइजीरिया और यूएई जैसी छोटी टीम में भी अपनी पावर दिखा रही है। 21 जुलाई को पर्ल ऑफ अफ्रीका टी20 सीरीज में यूएई और नाइजीरिया का आमना सामना हुआ, जिसमें 21 साल के युवा गेंदबाज ने 21 गेंद में कमाल करके दिखाया और नाइजीरिया को 58 रनों पर ऑल आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइए आपको बताते हैं 21 साल के यूएई के इस गेंदबाज के बारे में...
21 जुलाई को यूएई और नाइजीरिया के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ताश के पत्तों की तरह टीम गिरती गई। बिना खाता खोले ही नाइजीरिया का पहला विकेट गिरा, उसके बाद दूसरा रन बनाते ही दूसरा विकेट भी गिर गया। नाइजीरिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचने का श्रेय 21 साल के यूएई के गेंदबाज मोहम्मद जुहैब को जाता है। 21 साल के इस युवा गेंदबाज ने 21 गेंद में 21 रन देकर नाइजीरिया की आधी टीम को अपना शिकार बनाया और अकेले 5 विकेट चटकाएं। यह टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद जुहैब का बेस्ट प्रदर्शन है। अबतक 16 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
नाइजीरिया और यूएई के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया की टीम ने 13.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए। जिसके जवाब में यूएई की टीम ने 4.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। पर्ल ऑफ अफ्रीका टी20 सीरीज में नाइजीरिया और यूएई के अलावा केन्या और युगांडा जैसी टीम भी खेल रही हैं। प्वाइंट्स टेबल में युगांडा के बाद यूएई की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, नाइजीरिया की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।