
Virat Kohli-Avneet Kaur: विराट कोहली इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। बीते 1 मई को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का जन्मदिन था, जिसे उन्होंने अपने प्यार भरे नोट्स के जरिए विश किया। लेकिन, उसके बाद विराट ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। किंग विराट को लेकर यह खबर तेजी से फैल गई, कि टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरों पर लाइक दे दी। हालांकि, इसपर विराट ने अब अपनी सफाई दे दी है।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक करने पर सफाई दी गई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से स्टोरी में लिखा "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं, कि एल्गोरिथम ने गलती से इसमें इंटरैक्ट किया है इसके पीछे किसी तरह का इरादा नहीं था। मैं आपलोगों से यह निवेदन करता हूं, कि कुछ गलत अनुमान नहीं लगाया जाए। अनावश्यक चीजों से दूरी बनाए रखें। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।"
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थीं। जिसपर जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे थे। इसी बीच विराट कोहली नाम के एक अकाउंट से उनके पोस्ट को लाइक कर दिया गया। जिसके बाद लोगों ने असली विराट को पकड़ लिया। हालांकि, बाद में पता चला, कि वह अकाउंट कोहली का ऑफिशियल नहीं है, बल्कि एक फैन पेज है। जब तक लोग समझ पाते, तब तक सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई और कई तरह की बातें होने लगीं।
इस समय देश में IPL 2025 का खुमार छाया हुआ है। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कमाल का प्रदर्शन कर रही है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम को 10 मैचों में 7 जीत मिल चुकी है। जिसके चलते प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ आरसीबी दूसरे नंबर पर विराजमान है। विराट का बल्ला भी लगातार आग उगल रहा है। उन्होंने 400+ रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं। ऐसे में उनकी टीम के साथ साथ किंग कोहली की जमकर तारीफ हो रही है।