2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, कोहली का जलवा भी दिखेगा!

2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान बताया जा रहा है। ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और कोहली के प्रभाव पर एक रिपोर्ट यहां प्रस्तुत है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 15, 2024 10:00 AM IST

New Delhi: 2024 के पेरिस ओलंपिक के बाद, अब दुनिया भर के खेल प्रेमियों की निगाहें 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक पर टिकी हैं। इस बार ओलंपिक में एक सदी बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका बताई जा रही है। जी हां, यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद ओलंपिक के डायरेक्टर निकोलो चंप्रेनी ने यह बात कही है।

निकोलो चंप्रेनी ने कहा है कि आगामी लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने में विराट कोहली का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, “विराट कोहली एक ग्लोबल स्पोर्ट्स आइकॉन हैं और दुनिया भर में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है। यूनाइटेड स्टेट्स में भी क्रिकेट का क्रेज बढ़ रहा है। विराट कोहली एक स्पोर्ट्स आइकॉन हैं और ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी में उनका योगदान अहम है।”

Latest Videos

आपको बता दें कि 1900 के पेरिस ओलंपिक में आखिरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। उस समय नीदरलैंड और बेल्जियम की टीमों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। दो दिन तक चले इस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

अब लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना है। गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

बता दें कि लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को भी फिर से शामिल किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts