Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हर तरफ चर्चा है। भारतीय सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बारे में बात हुई, जहां लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया और एक बात कही।
भारतीय क्रिकेट के मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। सोमवार की सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट से ब्रेक लेने की पुष्टि की। उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया। जिसके बाद पूरे विश्व क्रिकेट में उनके चर्चे हैं।
27
भारतीय सेना में बात
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में भी उनके बारे में बात की गई। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के तीनों सेनाओं ने लगातार दूसरे दिन मीडिया के सामने बातचीत की। इस दौरान सभी विराट को लेकर बड़ी बात कही गई।
37
विराट को फेवरेट क्रिकेटर बताया
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मौजूद थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव घई ने विराट को फेवरेट क्रिकेटर बताया।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा "मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। 70 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था।"
57
राजीव घई ने बताई एक कहावत
आगे उन्होंने कहा कि तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत गढ़ी थी - "राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी। अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं।"
67
विराट का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेला। जिसमें 210 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इस दौरान विराट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 254 नाबाद रहा। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़ा।
77
कितने साल का रहा करियर?
किंग विराट का टेस्ट करियर कुल 14 सालों का रहा। उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था और जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी। वह मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हुआ था।