विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, एक हफ्ते के भीतर टीम इंडिया को दूसरा झटका

Published : May 12, 2025, 12:00 PM ISTUpdated : May 12, 2025, 01:41 PM IST
Virat kohli test retirement

सार

Virat Kohli Retirement:: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट कर इसकी जानकारी फैंस को दी है। पिछले हफ्ते रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था। 

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर से संन्यास लेने का फैसला किया था और अब विराट कोहली ने भी रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी है। अगले महीने जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां कुल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में किंग विराट ने यह चौंकाने वाला निर्णय है। बीसीसीआई के साथ-साथ सेलेक्शन कमिटी का सिरदर्द भी बढ़ गया है। 

दरअसल, सोमवार की सुबह विराट कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने फैंस के लिए भावुक नोट्स लिखा। अपनी एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि "टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल पूरे हो गए हैं। मैं ईमानदारी से बोलूं, तो कभी मैंने कल्पना नहीं की थी कि यह फॉर्मेट मुझे कहां तक ले जाएगा। इस रेड बॉल फॉर्मेट ने मुझे काफी कुछ सिखाया। इसने मेरी कड़ी परीक्षा भी ली, मुझे एक नया आकार दिया ताकि मैं उसे जिंदगी भर भूल ना पाऊं। वाइट रंग की ड्रेस में खेलना एक बहुत बड़ा अनुभव है। छोटी-छोटी यादें, शांत होकर परिश्रम, लंबा समय, इन चीजों को कोई नहीं देखता, लेकिन ये हमेशा साथ रहते हैं।

मेरे लिए यह सही समय लगता है: विराट कोहली

इतना ही नहीं, विराट कोहली ने आगे भी लिखा कि "इस टेस्ट फॉर्मेट से मैं दूर जा रह हूं, यह बेहद ही कठिन है। हालांकि, यह सही लगता है। मैंने इस फॉर्मेट को अपना काफी योगदान दिया है, और मुझे इसका पूरा विश्वास है कि इसने भी मुझे काफी कुछ दिया। मैं अपने दिल से आभार के साथ विदा ले रहा हूं। उन लोगों के लिए जिन्होंने हर पल मेरा साथ दिया, क्रिकेट के मैदान से लेकर हर जगह तक सबका साथ मिला। मैं हमेशा इस फॉर्मेट को हंसते हुए देखूंगा। #269 साइनिंग ऑफ।"

14 सालों में विराट ने हासिल किया बड़ा मुकाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार 20 जून साल 2011 में डेब्यू करने वाले विराट की 14 सालों की यह टेस्ट यात्रा बेहद शानदार रही है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी में उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है। इसी बीच लिए उनके द्वारा भारतीय टीम के लिए दिए गए बड़े योगदान पर नजर डालते हैं।

दमदार रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर

किंग विराट के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने जनवरी 2025 तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 46.85 की शानदार औसत से 9203 रन निकले। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 254 नाबाद रहा। विराट के बल्ले से कुल 23 शतक और 7 दोहरे शतक निकले। भारतीय टीम के लिए वह चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL