ये क्या, बॉल ढूंढने के लिए कहां चले गए किंग कोहली, इंडिया बांग्लादेश मैच का ये दृष्य वायरल, Watch on

Published : Jun 23, 2024, 02:19 PM ISTUpdated : Jun 23, 2024, 02:20 PM IST
Virat Kohli

सार

भारत और बांग्लादेश मैच में विराट कोहली का बॉल ढूंढने के लिए एडवरटाइजिंग होल्डिंग के नीचे घुसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर कमेंट कर रहे हैं कि विराट ने गली क्रिकेट की याद दिला दी। 

क्रिकेट न्यूज। इन दिनों टी 20 विश्वकप का फीवर चल रहा है। ऐसे में क्रिकेट का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। टीम इंडिया के किंग कोहली यानी विराट कोहली का फैन कौन नहीं है। उन्हें बैटिंग करते देखना हर किसी को पसंद है। सोशल मीडिया पर उनके बल्लेबाजी को आए दिन एक्सपर्ट कमेंट करते रहते हैं लेकिन फिलहाल विराट सोशल मीडिया पर किसी और कारण से चर्चा में है। भारत और बांग्लादेश टी 20 विश्वकप मैच में होर्डिंग के नीचे घुसी बॉल को विराट के अंदर घुसकर निकालने का वीडियो वायरल हो रहा है।

एडवरटाइजिंग होर्डिंग के नीचे घुसे विराट
भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 विश्वकप के अहम मुकाबले में विराट कोहली ने पहले अपने बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया फिर मैदान पर फील्डिंग के दौरान भी कुछ ऐसा किया कि दर्शकों को बचपन के गली क्रिकेट की याद दिला दी। विराट ने पहले बल्लेबाजी में चौके-छक्के लगाकर उन्हें एंटरटेन किया फिर फील्डिंग के दौरान बाउंड्री के बाहर बॉल के एडवरटाइजिंग होल्डिंग के नीचे चले जाने पर खुद ही उसमें घुसकर गेंद निकालने लगे। इसे देखकर दर्शकों संग कई खिलाड़ी भी हंसने लगे। 

रिशाद हुसैन के सिक्स लगाने पर बाउंड्री से बॉल लेने गए थे विराट
यह घटना तब हुई जब बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों पर 74 रन बनाने थे। बांग्लादेश के बल्लेबाज रिशाद हुसैन ने अर्शदीप सिंह की एक बॉल पर करारा छक्का लगाया तो बॉल सीधे बाउंड्री पार रखे एक विज्ञापन होर्डिंगे के अंदर घुस गई। फिर क्या था बॉल लेने के लिए किंग कोहली भी बच्चे की घुटनों पर होल्डिंग के अंदर घुस गए। किंग कोहली को होर्डिंग के नीचे घुसने का मोमेंट ही वायरल हो गया। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
भारत बांग्लादेश का ये मजेदार मोमेंट यूजर्स को भा रहा है। अपने फेवरेट विराट को गली क्रिकेट के लड़कों की तरह एडवरटाइजिंग होल्डिंग के नीचे घुसकर बॉल निकालते देख वे भी खुश हो रहे हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि विराट सर ने बचपन में खेले गली क्रिकेट की याद दिला दी। 

वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL