रोहित शर्मा vs विराट कोहली: 273 मैचों के बाद कौन कहलाता है ODI क्रिकेट का बब्बर शेर?

Published : May 15, 2025, 07:11 PM IST

Rohit Sharma vs Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब दोनों टीम इंडिया के लिए केवल वनडे में मैदान पर नजर आएंगे। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम के लिए ODI क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है। 

PREV
17
विराट अब सिर्फ वनडे में आएंगे नजर

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने टेस्ट युग का अंत हो गया है। 14 साल के लंबे करियर के बाद कोहली ने इस रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन, ODI क्रिकेट अभी भी वो खेलते हुए दिखेंगे।

27
रोहित भी दिखेंगे साथ

वहीं रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। ऐसे में अब दोनों की जोड़ी केवल वनडे क्रिकेट में नजर आएगी। दोनों ने धमाल मचा रखा है।

37
दोनों ने कितने ODI खेले?

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 302 खेले। वहीं, रोहित शर्मा ने 273 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया।

47
273 ODI के बाद कौन आगे?

इसी बीच आईए जानते हैं कि 273 ODI मैचों के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन सबसे आगे हैं? किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।

57
विराट कोहली का रिकॉर्ड

किंग विराट कोहली 302 ODI मैच खेलने के बाद 290 इनिंग्स में 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 57.88 की औसत से रन निकले।

67
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

वहीं, रोहित शर्मा 273 वनडे मैच खेलने के बाद 265 पारियों में 11168 रन बनाए हैं।। इस दौरान उनके बल्ले से 48.76 की औसत से रन निकले हैं।

77
शतक के मामले में कौन आगे?

273 ODI मैचों के बाद रोहित शर्मा ने कुल 32 शतक अपने नाम कर चुके हैं, जबकि किंग कोहली ने अपने बल्ले से कुल 51 शतक जड़े हैं।

Recommended Stories