13 साल बाद विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी, रणजी ट्रॉफी में दिखाएंगे दम

Published : Jan 21, 2025, 11:55 AM IST
Virat kohli will play ranji trophy

सार

विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे। खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली 30 जनवरी को दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह उनका पहला घरेलू मैच होगा।

Virat Kohli will play Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट वर्तमान समय में महान बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके बनने से लगातार रन नहीं बन रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन में उनके करियर पर भी सवाल उठा दिया। रेड बॉल क्रिकेट से संघर्ष करते दिखे विराट कोहली को अब पूर्व दिग्गजों ने घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए सलाह दी है। हाल ही में एक मीटिंग के दौरान बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोला है, जो ऑफ मैच रहेंगे। ऐसे में विराट हुई अब दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिख सकते हैं। इसी के साथ हुआ 13 साल बाद घरेलू मैच में दिखाई देने वाले हैं। 30 जनवरी को विराट मैच में नजर आ सकते हैं।

दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में अब दो मुकाबले खेलने हैं। इसी बीच विराट कोहली ने सीजन के अंतिम चरण में खेलने के लिए अपने आप को उपलब्ध बताया है। 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ कोहली मैदान पर नजर नहीं आएंगे, इसके पीछे की मुख्य वजह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गर्दन में खिंचाव बताया गया है। लेकिन, अगले मुकाबले के वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अपनी उपलब्धता के बारे में उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को जानकारी भी दे दी है।

30 जनवरी को होने वाला मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे विराट

दिल्ली रणजी टीम के कोच संदीप सिंह के मुताबिक, विराट कोहली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ DDCA को बताया है कि वह 30 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, पहला मैच 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ है, जिसमें वह नहीं खेलेंगे।

Ind vs Eng: पहले T20i में किसे मिलेगा मौका, यहां देखें भारतीय संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का निराशाजनक बल्लेबाजी

विराट कोहली को रणजी खेलने के लिए इसीलिए तैयार होना पड़ा, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से होती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मुकाबले में उन्होंने 15.50 की औसत से केवल 93 रन बनाए। जिसके कारण टीम इंडिया को सीरीज में हर का सामना भी करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया में रहा था विराट का शर्मनाक प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 25 में भी ऐसा ही देखने को मिला। उन्होंने कुल पांच टेस्ट मुकाबले में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए। विराट के खराब फॉर्म को देखते हुए लोगों ने उनकी आलोचना भी करनी शुरू कर दी। उनके बल्ले से रंग नहीं आए हैं जिसके चलते टीम इंडिया को ट्रॉफी भी गंवानी पड़ी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी टीम बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

PREV

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर