विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर को दिखा दिया वो सच

Published : Apr 30, 2025, 03:53 PM IST
विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर को दिखा दिया वो सच

सार

विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर संजय मांजरेकर की टिप्पणी के बाद, कोहली के भाई विकास ने मांजरेकर की वनडे स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया है।

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर की टिप्पणी पर कोहली के भाई विकास कोहली ने पलटवार किया है। मांजरेकर ने थ्रेड्स पर कहा था कि कोहली का दौर अब खत्म हो गया है और विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह के मुकाबले को अब बड़ा मुकाबला नहीं माना जा सकता। इस पर विकास कोहली ने मांजरेकर की वनडे स्ट्राइक रेट का हवाला देते हुए जवाब दिया।

विकास कोहली का जवाब कुछ इस तरह था मानो वो मांजरेकर का मज़ाक उड़ा रहे हों कि क्या वो विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज़ की आलोचना करने के लायक भी हैं? उन्होंने थ्रेड्स पर लिखा, 'मि. संजय मांजरेकर, आपकी वनडे स्ट्राइक रेट 64.31 है। इसलिए आप 200+ स्ट्राइक रेट पर इतनी आसानी से बात कर सकते हैं।'

संजय मांजरेकर की आलोचनाओं के बावजूद, विराट कोहली आईपीएल के 18वें सीज़न में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हैं। 10 पारियों में 63.29 की औसत और 138.87 की स्ट्राइक रेट के साथ कोहली दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली अब तक 39 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं। ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन ही कोहली से आगे हैं। आईपीएल 2025 में दस पारियों में किंग कोहली ने छह अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 73 रन है। इस सीज़न में आरसीबी का अजेय अवे रिकॉर्ड कायम रखने में कोहली की फॉर्म का अहम योगदान रहा है।

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में भी विराट ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने आरसीबी के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रुणाल पांड्या के साथ कोहली ने 119 रनों की साझेदारी की और बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाई। आक्रामक अंदाज में खेलते हुए कोहली ने 47 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL