विराट कोहली का खास तोहफा, विदाई टेस्ट से पहले शाकिब हुए भावुक

Published : Oct 02, 2024, 02:29 PM IST
विराट कोहली का खास तोहफा, विदाई टेस्ट से पहले शाकिब हुए भावुक

सार

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कानपुर टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। इस मौके पर विराट कोहली ने शाकिब को अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला तोहफे में दिया।

कानपुर: बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अगले महीने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा, ऐसा शाकिब ने बताया है। हालांकि, हत्या के एक मामले में आरोपी होने के कारण अगर वह बांग्लादेश में नहीं खेल पाते हैं, तो कानपुर टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट होगा। ऐसे में शाकिब को एक बार फिर बांग्लादेश की टेस्ट जर्सी में देखना अनिश्चित है।

इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शाकिब को एक खास तोहफा दिया है। कानपुर टेस्ट के बाद, कोहली ने शाकिब को अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला भेंट किया। कोहली द्वारा बल्ला गिफ्ट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। देखें वीडियो...

कानपुर में शाकिब बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। पहली पारी में 9 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट चटकाए। चेन्नई में हुए पहले टेस्ट में शाकिब को एक भी विकेट नहीं मिला था। बल्लेबाजी में उन्होंने क्रमशः 32 और 25 रन बनाए थे। 

 

बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट मैच खेल चुके शाकिब को देश के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता है। 71 टेस्ट में उन्होंने पांच शतक और एक दोहरा शतक सहित 31 अर्धशतक जमाते हुए 4609 रन बनाए हैं। 217 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। टेस्ट में उन्होंने 246 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टी20 क्रिकेट में, शाकिब ने 129 मैचों में 13 अर्धशतक की मदद से 2551 रन बनाने के साथ ही 149 विकेट भी हासिल किए हैं। 

37 वर्षीय शाकिब लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक ऑलराउंडर रहे। 2007 में भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शाकिब ने 2007 के पहले टी20 विश्व कप से लेकर जून में हुए आखिरी टी20 विश्व कप तक बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है।

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!