2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने क्यों नहीं बनाई सेंचुरी, 1st टाइम वीरेंद्र सहवाग ने किया‌ खुलासा

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की दोस्ती तो हम सब जानते हैं। दोनों ने सालों तक भारतीय क्रिकेट के लिए ओपनिंग की। इस बीच वीरु पाजी ने सचिन तेंदुलकर के बारे में बताया कि 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी न करने पर उनका रिएक्शन कैसा था।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भी वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ था। उस साल भारत ने दूसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में इस बार भी भारत से काफी उम्मीदें हैं। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया कि 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूकने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन कैसा था...

भारत बनाम पाकिस्तान, विश्व कप सेमी फाइनल 2011

Latest Videos

वर्ल्ड कप 2011 में पाकिस्तान और भारत की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने थी। सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग की और 85 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिनर सईद अजमल की बॉल पर वह आउट हो गए और अपना शतक बनाने से चूक गए पर भारत ने यह मैच जीता और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज करते हुए विश्व कप 2011 की ट्रॉफी अपने नाम की।

मैं सेंचुरी मारता तो हम मैच हार जाते...

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने 2011 विश्व कप को याद करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ उनके सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सचिन ने आउट होने के बाद में डगआउट में बैठे हुए मुझसे कहा कि मुझे पता है तुम क्यों मुस्कुरा रहे हो? मैंने पूछा क्यों? उन्होंने कहा आप सोच रहे हैं कि मैं शतक बनाने से पहले ही आउट क्यों हो गया? अगर मैं शतक बनाता तो हम हार जाते। सहवाग ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उन्होंने शतक नहीं बनाया और हम विश्व कप जीतने में सफल रहे।

क्या विश्व कप 2011 का इतिहास दोहराएगा भारत

भारत विश्व कप 2011 की जीत को दोहराने के लिए उत्सुक है। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय टीम बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगी और शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है।

और पढ़ें- HBD Hardik Pandya: 10 फोटो देती है पांड्या की लग्जरी लाइफ की गवाही

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC