वैभव सूर्यवंशी मैट्रिक की परीक्षा कब देंगे? जानें अभी कहां से कर रहे हैं पढ़ाई

Published : Jan 22, 2026, 03:46 PM IST

Vaibhav Suryavanshi 10th Exam: भारत के होनहार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने अभी तक मैट्रिक की परीक्षा पास नहीं की है। यहां हम आपको बताएंगे कि वह कब दसवीं का एग्जाम देंगे। 

PREV
15
वैभव सूर्यवंशी के चर्चे

टीम इंडिया के उभरते स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय पूरे विश्व क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। 14 साल के वैभव को लेकर फैंस के दिमाग में कई तरह के सवाल उठते रहते हैं। कम उम्र में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया में छाप छोड़ने वाले सूर्यवंशी अलग पहचान बना ली है। इसी बीच खेल प्रेमियों के दिल और दिमाग में यह जिज्ञासा यही है कि वैभव पढ़ाई किस क्लास में कर रहे हैं। उनकी हाईएस्ट एजूकेशन क्या है? चलिए इन सवालों का जवाब हम आपको देंगे।

25
क्या मैट्रिक की परीक्षा देंगे वैभव?

क्या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इस वर्ष मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा देंगे? क्या अभी भी वो नौवां पास ही हैं? इन्हीं सवालों को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी का फॉर्म मैट्रिक परीक्षा के लिए भरा गया है। समस्तीपुर के ताजपुर में स्थित डॉक्टर मुक्तेश्वर सिंहा मॉडेस्ट्री स्कूल के प्रिंसिपल आदर्श कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह क्लियर कर दिया है, कि वैभव यहीं पढ़ रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10th परीक्षा को फॉर्म भर दिया गया है।

35
वैभव पढ़ाई करेंगे या खेलेंगे?

अब वैभव सूर्यवंशी दसवीं की परीक्षा देने के लिए जाते हैं, तो यह तय है कि उनके खेल पर इसका सीधा असर होगा। परीक्षा में पास करने के लिए भी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, लेकिन ऐसा आसान नहीं रहने वाला है। नेशनल लेवल पर जब क्रिकेट की जिम्मेदारी सामने आती है, तो परीक्षा भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, यह समय क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर भी थोड़ा ध्यान देने का है। आप सभी क्रिकेट फैंस की नजर बस इस चीज पर टिकी हुई हैं, कि जिस तरह से वैभव क्रिकेट के मैदान पर चौके और छक्के मारते हैं, क्या इस प्रकार परीक्षा में भी जलवा बिखेरेंगे।

45
अंडर 19 विश्व कप खेल रहे वैभव

वैभव सूर्यवंशी इस समय अंडर-19 विश्व कप 2026 में भाग ले रहे हैं। टीम इंडिया के लिए वह एक मैच विनर खिलाड़ी बनाकर खेल रहे हैं। पहले मुकाबले में USA के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था, लेकिन अगले ही मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। अब अगला मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है, जहां पर इस खिलाड़ी के ऊपर सभी भारतीय फैंस की निगाहें होने वाली हैं।

55
वैभव का दमदार करियर

14 साल के बैरल सूर्यवंशी के करियर की शुरुआत बेहद दिन लाजवाब अंदाज में हुई है। आईपीएल 2025 में उन्होंने अपना डेब्यू करके रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने पहले ही सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर शतक मार दिया। दूसरे सबसे तेज शतक आईपीएल में जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उसके बाद वह लगातार बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। जिस टीम के सामने जा रहे हैं बल्ले से रन ही बना रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories