महिला प्रीमियर लीग 2023: फाइनल की सीट के लिए यूपी- मुंबई में जंग, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार-6 PHOTOS

Women IPL 2023 Eliminator. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जबकि दूसरी फाइनलिस्ट का फैसला 24 मार्च को खेले जाने वाले मुंबई बनाम यूपी के मैच से होगा। फैंस की नजर इन 5 प्लेयर्स पर होगी।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 24, 2023 8:04 AM IST
16
मुंबई की साइका इशाक

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रही साइका इशाक अब तक टूर्नामेंट में 13 विकेट ले चुकी हैं। यूपी के खिलाफ पहले राउंड के मैच में साइका ने 3 विकेट चटकाए थे और एलिमिनेटर मुकाबले में साइका बनाम यूपी वारियर्स की भिडंत देखने लायक होगी।

26
यूपी की सोफी एक्लेस्टोन

यूपी वारियर्स की तरफ से खेल रही सोफी एक्लेस्टोन ने 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं और यूपी की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। मुंबई की टीम को सोफी पहले भी उलझा चुकी हैं और इस करो या मरो के मुकाबले में सोफी का कमाल देखने को मिल सकता है।

36
मुंबई की हेली मैथ्यूज

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हेली मैथ्यूज पहले ही गेम से शानदार फार्म में हैं। दुनिया की बेहतरीन ऑलराउंडर मैथ्यूज ने 8 मैचों में 12 विकेट चटकाने के साथ ही 232 रन भी बनाए हैं। मैथ्यूज का स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त है और यूपी के खिलाफ यह ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं।

46
यूपी की ताहलिया मैक्ग्रा

यूपी की ओपनर ताहलिया मैक्ग्रा ने टूर्नामेंट में 159 से ज्यादा के औसत से 295 रन बनाए हैं। मुंबई को यदि यह मुकाबला जीतना है तो मैक्ग्रा को जल्द से जल्द निबटाना होगा। उनकी बल्लेबाजी पर यूपी की टीम काफी निर्भर करती है। फैंस को उम्मीद है कि ताहलिया का जलवा जरूर देखने को मिलेगा।

56
मुंबई की एमेलिया केर

मुंबई इंडियंस की स्टार प्लेयर बन चुकी एमेलिया कर ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। 22 साल की इस युवा खिलाड़ी ने यूपी के खिलाफ दोनों मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था और 2-2 विकेट लिए थे। यूपी वारियर्स की टीम को मैच जीतना है तो एमेलिया केर को बेहतर तरीके से खेलना होगा।

66
कब और कहां होगा मैच

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला 24 मार्च को होने वाला है। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स की टीम में से जो भी टीम जीतेगी, वह दिल्ली के साथ फाइनल खेलेगी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos