वुमेन आईपीएल 2023: कौन है 20 साल की कनिका आहूजा? लड़कों जैसी स्टाइल वाली इस छोरी ने यूपी के खिलाफ मचाया गदर- 5PHOTOS

Who Is Kanika Ahuja. महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को पहली जीत दिलाने वाली 20 साल की इस लड़की ने यूपी के खिलाफ शानदार पारी खेली। आरसीबी की कनिका आहूजा ने अपने टैलेंट को शो किया और वुमेन प्रीमियर लीग की बेस्ट खिलाड़ियों में शामिल हुईं।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 16, 2023 8:19 AM IST

15
12 गेंद पहले जीती आरसीबी

महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की टीम पहले 5 मुकाबले हारकर टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम साबित हो रही थी। लेकिन 6ठें मैच में कनिका आहूजा ने धांसू पारी खेलकर आरसीबी की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया। आरसीबी ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से 12 गेंद शेष रहते हरा दिया।

25
कनिका ने खेली 30 गेंद पर 46 रनों की पारी

आरसीबी के लिए खेलने वाली कनिका आहूजा ने यूपी के खिलाफ सिर्फ 30 गेंद पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली। इसमें 8 झन्नाटेदार चौके और 1 गगनचुंबी छक्का कनिका के बल्ले से निकला। कनिका की बैटिंग ने ही आरसीबी को मैच जिताया।

35
पंजाब की रहने वाली हैं कनिका आहूजा

कनिका का जन्म 7 अगस्त 2002 को पंजाब के पटियाला में हुआ था और वे स्कूलिंग के दौरान क्रिकेट से जुड़ीं। एक बार बल्ला हाथ से पकड़ा तो इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वे भारत की स्टार प्लेयर्स में शामिल हो चुकी हैं।

45
स्केटिंग के कनिका का पहला प्यार

कनिका आहूजा बचपन से ही क्रिकेटर बनने का शौक नहीं रखती थीं बल्कि स्केटिंग उनका पहला प्यार है। स्केटिंग की नेशनल लेवल के टूर्नामेंट में भाग ले चुकी कनिका को काफी समय बाद क्रिकेट से प्यार हुआ। कनिका की बैटिंग ने खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है।

55
लड़कों जैसी स्टाइल वाली हैं कनिका

कनिका के सोशल मीडिया अकाउंट को देखेंगे तो उनकी तस्वीर देखकर आप एकबारगी चौंक जाएंगे कि कहीं यह लड़का तो नहीं है। कनिका की हेयर स्टाइल भी लड़कों जैसी है और उनका ड्रेसिंग सेंस भी लड़कों की तरह ही है। अब वे लड़कों की तरह चौके-छक्के भी लगा रही हैं।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: मुंबई की गलियों में डेविड वार्नर ने लगाए करारे शॉट्स, फैंस बोले- 'सिटीजनशिप दे दो भाई को'
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos