
World Test Championship points table 2025 updated: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने कम बैक करते हुए 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ भारत ने न केवल इतिहास रचा, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में मजबूत पोजीशन भी हासिल की है। आइए आपको बताते हैं WTC की अपडेटेड प्वाइंट्स टेबल...
WTC प्वाइंट्स टेबल पर किस स्थान पर पहुंची भारत (Team India WTC standings after Edgbaston Test)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में इंग्लैंड को 336 रन से हारने के बाद भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है। भारत के 12 पॉइंट्स और 50 PCT% है। इंग्लैंड के भी 12 पॉइंट्स और 50 PCT% है लेकिन इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का हाल (India beats England by 336 runs)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 587 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम को दिया था, जिसमें शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 407 रन बनाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाए और पहली पारी को मिलाकर 608 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 271 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके चलते भारत ने 336 रनों के बड़े मार्जिन के साथ यह जीत दर्ज की। वहीं, आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर इतिहास रचा।