WPL 2024 MIW vs GGW: अमेलिया के हरफनमौला खेल और हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से मुंबई इंडियन्स की गुजरात पर 5 विकेट से जीत

मुंबई की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की सधी हुई बल्लेबाजी, अमेलिया केर का हरफनमौला प्रदर्शन और शबनीम इस्माइल की घातक गेंदबाजी सबसे बड़ा सहायक रहा।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 25, 2024 7:08 PM IST

WPL 2024 MIW vs GGW: मुंबई इंडियन्स ने एक बार फिर शानदार तरीके से जीत हासिल की है। गुजरात टाइटन्स की महिला टीम को पांच विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल में जीत के कारवां को आगे बढ़ाया है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की सधी हुई बल्लेबाजी, अमेलिया केर का हरफनमौला प्रदर्शन और शबनीम इस्माइल की घातक गेंदबाजी सबसे बड़ा सहायक रहा।

बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पहले ही ओवर में शबनीम इस्माइल ने मुंबई की झोली में पहला विकेट डाल दिया। पहले ओवर के चौथी गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति शून्य पर आउट हो गईं। शबनीम इस्माइल के गेंदों के सामने गुजरात टाइटन्स का मध्यमक्रम फिसड्डी साबित हुआ। उधर, अमेलिया केर की घातक गेंदबाजी भी गुजरात को सस्ते में निपटा दिया। अमेलिया ने चार तो शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट लिए। गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 24 और निचले क्रम पर आईं कैथरीन ब्राइस ने 25 रन बनाए। तनुजा कंवर ने भी शानदार 28 रन तो अशली गार्डनर ने 15 रन बनाएं। पूरी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 126 रन बना सकी।

Latest Videos

मुंबई ने भी की काफी खराब शुरूआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स की टीम ने भी शुरूआत काफी खराब की। सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज 7-7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, नॉट सिवर और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। नॉट सिवर 22 रन पर रन आउट हो गई तो दूसरी छोर पर अमेलिया केर ने मोर्चा संभाला। हरमनप्रीत और अमेलिया ने मिलकर मुंबई को जीत तक पहुंचाया। अमेलिया केर 25 गेंदों में 31 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गईं लेकिन हरमनप्रीत कौर 46 रन बनाकर नाबाद रहीं। हरमनप्रीत ने 41 गेंद खेले और पांच चौक्के व एक सिक्सर लगाया। मुंबई ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया। मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 129 रन बनाएं। तनुजा कंवर को दो तो कैथरीन ब्राइस और ली ताहुहु को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

WPL 2024 RCBW vs UPW: दो रन से चूके यूपी वॉरियर्स, आरसीबी की मेघना और ऋचा की फिफ्टी ने दिलायी जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024