WPL 2026 Points Table: RCB-MI का जलवा बरकरार, GG लुढ़की नीचे, 9 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल

Published : Jan 17, 2026, 12:00 PM IST

WPL 2026 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज बेहद ही शानदार अंदाज में हुआ है। अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कई सारे कांटे की टक्कर वाले मैच देखने को मिले हैं। पॉइंट्स टेबल में रोमांच भी बढ़ गया है। 

PREV
15
WPL का रोमांच जारी

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का रोमांच जारी है। जैसे-जैसे यह सीजन आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इसमें एक से बढ़कर एक कांटे वाले मुकाबला देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन एक अलग ही तरह का माहौल महिला प्रीमियर लीग में बन गया। देश और दुनिया की एक से बढ़कर एक धांसू खिलाड़ियों ने अपना रंग जमा दिया है।

25
RCB का जलवा

WPL 2026 का नौवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच नवी मुंबई में खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इतना ही नहीं अभी तक बेंगलुरु को किसी भी टीम ने इस सीजन नहीं हराया है। लगातार तीसरी जीत स्मृति की सेना को मिल चुकी है। गुजरात जैसे इनफॉर्म टीम को भी RCB ने हराया। इस मैच को 32 रनों से अपने नाम किया।

35
अंक तालिका में उलटफेर

आरसीबी की लगातार तीसरी जीत और गुजरात जायंट्स की हार के बाद WPL 2026 अंक तालिका में जबरदस्त उलट फिर देखने को मिले हैं। स्मृति मंधाना की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर विराजमान है। इस टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत दर्ज की है। कुल 6 अंकों के साथ आरसीबी टॉप पर कब्जा कर चुकी है। वहीं, नेट रनरेट भी +1.828 है।

45
गुजरात को भारी नुकसान

एशले गार्डनर की टीम गुजरात जायंट्स को आरसीबी से मिली करारी हार के बाद अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है। अब यह टीम WPL 2026 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर लुढ़क गई है। गुजरात ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस टीम के अभी 2 अंक हैं। इसके अलावा नेट रनरेट भी -0.319 है।

55
MI इस नंबर पर

वहीं, हरमनप्रीत कौर की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। इस टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 2 में हार मिली है। हालांकि, नेट रनरेट +0.469 है। इनके अलावा चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसे 3 मैचों में 1 जीत मिली है। नेट रनरेट भी -0.833 है। यूपी वॉरियर्स की टीम पांचवें नंबर पर बैठी हुई है। इस टीम को 4 में 1 जीत मिली है। नेट रनरेट भी काफी कम है।

Read more Photos on

Recommended Stories