WTC फ़ाइनल: भारत की राह मुश्किल, जानें कौन पहुंचेगा फाइनल?

WTC फाइनल की रेस में भारत की हार ने उलटफेर मचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी दौड़ में शामिल हैं। आखिर कौन पहुंचेगा फाइनल में?

दुबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में भारत सबसे आगे था। दूसरी तरफ, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ पहले दो मैचों में भारत की हार ने 2023-25 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस को रोमांचक मोड़ दे दिया है। कुछ ही दिनों में फाइनल रेस का मुकाबला और कड़ा हो गया है।

इस संस्करण की टेस्ट चैंपियनशिप में अब केवल 20 मैच बाकी हैं। पिछली बार की फाइनलिस्ट टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया, 2019-21 की चैंपियन न्यूजीलैंड के साथ श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी इस बार रेस में हैं। इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज पहले ही रेस से बाहर हो चुके हैं।

Latest Videos

फिलहाल 5 टीमें ही रेस में हैं, लेकिन किसी भी टीम के लिए फाइनल का रास्ता आसान नहीं है। भारत 2 मैच हारने के बाद फिलहाल 62.82% पर आ गया है। इसके बावजूद यह शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (62.50%) से भारत केवल 0.32% आगे है।

भारत ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 8 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ रहा है। टीम के पास अब कुल 6 टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5) मैच बाकी हैं। फाइनल में पहुँचने के लिए उसे कम से कम 4 में जीत हासिल करनी होगी। अगर कीवी टीम के खिलाफ एक मैच जीतकर और ऑस्ट्रेलियाई सीरीज 3-2 से जीत लेता है, तो भारत का जीत प्रतिशत 64.04% हो जाएगा और वह शीर्ष-2 में जगह बनाकर फाइनल में पहुँच जाएगा। अगर कीवी टीम के खिलाफ हार जाता है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच जीतने और एक मैच ड्रॉ कराने का दबाव होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतने वाली श्रीलंका (55.56%) फिलहाल तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड (50.00%) चौथे स्थान पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका (47.62%) रेस में शामिल एक और टीम है। इंग्लैंड (40.79%), पाकिस्तान (33.33%), बांग्लादेश (30.56%) और वेस्टइंडीज (18.5%) अब चाहे बाकी सभी मैच जीत भी लें, फाइनल में नहीं पहुँच सकते।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह

टीम अंक (प्रतिशत) जीतने वाले मैच शेष मैच

भारत 62.82 4/6 (कीवी टीम के खिलाफ 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5)

ऑस्ट्रेलिया 62.50 4/7 (भारत के खिलाफ 5, श्रीलंका के खिलाफ 2)

श्रीलंका 55.56 3/4 (द.अफ्रीका के खिलाफ 2, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2)

न्यूजीलैंड 50.55 4/4 (भारत के खिलाफ 1, इंग्लैंड के खिलाफ 3)

द.अफ्रीका 47.62 4/5 (बांग्लादेश 1, श्रीलंका 2, पाकिस्तान के खिलाफ 2)

इंग्लैंड 40.79 रेस में नहीं (कीवी टीम के खिलाफ 3 मैच)

पाकिस्तान 33.33 रेस में नहीं (अफ्रीका के खिलाफ 2, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2)

बांग्लादेश 30.56 रेस में नहीं (अफ्रीका के खिलाफ 1, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2)

वेस्टइंडीज 18.52 रेस में नहीं (बांग्लादेश के खिलाफ 2, पाकिस्तान के खिलाफ 2)

इंग्लैंड, पाकिस्तान रेस में क्यों नहीं?

इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फिलहाल फाइनल रेस से बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड के पास कीवी टीम के खिलाफ तीन मैच बाकी हैं, लेकिन तीनों में जीत हासिल करने पर भी टीम का जीत प्रतिशत 48.86% से ज़्यादा नहीं होगा। यह फाइनल में पहुँचने के लिए काफी नहीं है। पाकिस्तान बाकी 4 मैच जीत भी लेता है, तो भी टीम के अंक केवल 52.38% होंगे। किसी भी टीम का जीत प्रतिशत 60% से ज़्यादा होने पर ही वह फाइनल में पहुँच पाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...