
ENG vs IND Test: भारतीय टीम अगले महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। वहां अंग्रेजों के साथ नई टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आपको शायद अंदाजा लग गया होगा, कि हम नई टीम इंडिया क्यों कह रहे हैं? जी हां, क्योंकि इस बार भारतीय दल में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे 3 बड़े नाम नहीं होंगे। तीनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही टेस्ट से ब्रेक ले लिया था। वहीं, हिटमैन और किंग कोहली ने इसी महीने रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा बोला। ऐसे में यंग इंडिया पहली बार विदेशी दौरे पर इस साल जाने वाली है। उसी यंग खिलाड़ी में एक नाम यशस्वी जायसवाल का भी है। जिनके पास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा।
रोहित और विराट के नहीं होने पर भारतीय टीम में कई तरह की कमियां नजर आएंगी। लेकिन, यंग इंडियन के पास वो टैलेंट है, कि अंग्रेजों के नाक में दम कर सकते हैं। अभी तक कप्तान का ऐलान भी बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने नहीं किया है। इस सूची में शुभमन गिल का नाम सबसे पहले आ रहा है। हालांकि, उनके अलावा ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, श्रेयस अय्यर जैसे नाम भी हैं। वहीं, इन सभी के साथ यशस्वी जायसवाल भी हैं। जयसवाल के पास कप्तानी का नहीं, बल्कि इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।
यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बल्ले से एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम बनाते गए। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज के नाम 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में में 1798 रन हैं और उनका औसत 52.88 का रहा है। उन्होंने 4 शतक भी जड़े। जबकि एक दोहरा शतक भी है। अब रेड बॉल फॉर्मेट में उन्हें 2 हजार रन तक पहुंचने के लिए केवल 202 रनों की जरूरत है।
इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया कीर्तिमान बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उनके पास राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। यशस्वी के नाम फिलहाल 36 पारियों में 1798 रन है। वहीं, सहवाग और द्रविड़ ने 40 इनिंग्स में 2000 रन बनाए थे। ऐसे में जयसवाल यदि 3 इनिंग्स में 202 रन बना देते हैं, तो दोनों दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
अब तक यशस्वी जायसवाल अपने सलामी साथी रोहित शर्मा के साथ बैटिंग की शुरुआत करने आते थे, लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया है। इस स्थिति में जयसवाल के नए ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल बन सकते हैं। उनके अलावा कोई अनुभवी दूसरा विकल्प टीम इंडिया को नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में जयसवाल और राहुल इंग्लैंड में ओपन करते दिख सकते हैं। 20 जून से दौरे की शुरुआत होने जा रही है, जो 4 अगस्त तक चलेगा।