'60 करोड़ की खुशी...,' धनश्री वर्मा ने डांस मूव्स से लगाई आग, फैंस ने चहल का नाम लेकर कर दिया ट्रोल, देखें VIDEO

Published : Mar 02, 2025, 02:31 PM IST
DHANASHREE VERMA

सार

धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं। उनके वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं। 

Dhanashree Verma shared Dance video: धनश्री वर्मा इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। हाल ही में दोनों के बीच तलाक हो गया है, जिसके बाद अब वे अलग हो चुके हैं। काफी लंबे समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थी। किसी स्पेशल मोमेंट पर भी दोनों एकसाथ नजर नहीं आए थे। जिसके बाद यूजी और धनश्री के बीच तलाक की खबरें सामने आने लगी। लेकिन, जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया, तब इस न्यूज को और ज्यादा बल मिल गया। अंत में जाकर दोनों ने अलग होने का फैसला कर ही लिया। अब इसी बीच धनश्री ने अपने डांस मूव्स से आग लगाई है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

धनश्री वर्मा के डांस मूव्स ने हिला डाला सोशल मीडिया

दरअसल, धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार को एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने डांस मूव्स से आग लगाती हुई नजर आ रही हैं। उनका डांस स्टाइल देख फैंस भी झूम रहे हैं। काफी कैजुअल डांस करती हुईं भी धनश्री बवाल लग रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड मूवी धूम 2 का फेमस सॉन्ग 'Touch me' पर धमाकेदार स्टेप्स किया है। उनके चेहरे पर किसी तरह की परेशानी नजर नहीं आ दिखाई दे रही है। धनश्री की इस वीडियो पर फैंस लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। धनश्री के चाहनेवाले खूब लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

'नई सेटिंग हो गई क्या?' यूजी चहल ने दिखाया हीरो वाला लुक, फैंस ने कर दिया बड़ा सवाल, धनश्री हुईं ट्रोल

धनश्री वर्मा के धमाकेदार डांस पर फैंस ने किया ट्रोल

धनश्री के डांस मूव्स को देख यूजी चहल के एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि "60 करोड़ की खुशी है।" वहीं एक यूजर ने लिखा कि "69 करोड़ की खुशी देखी नहीं जा रही मेरे से।" एक अन्य यूजर ने डांस को पसंद किया और लिखा "कमाल की डांस।" इसके अलावा भी कई सारे यूजर्स धनश्री के पोस्ट पर कमेंटबाजी कर रहे हैं।

अपनी-अपनी दुनिया में मस्त हैं चहल और धनश्री वर्मा

यूजी चहल और धनश्री वर्मा डाइवोर्स के बाद अब अपनी अपनी दुनिया में मस्त हैं। कभी धनश्री को डांस और तस्वीरों से आग लगाते हुए देखा जाता है, तो कभी यूजी को फनी वीडियो पोस्ट करते हुए। दोनों के पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक्स करते हैं। इनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। धनश्री के इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि यूजी को 10.3 मिलियन फॉलो कर रहे हैं।

यूजवेंद्र चहल से एलीमनी में 60 करोड़ ले गई धनश्री वर्मा? फैमिली मेंबर ने बताई सच्चाई, एक क्लिक में पढ़ें

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL