Ronaldo ने गुस्से में जिस आर्मबैंड को निकालकर फेंका, अब लाखों में हुआ नीलाम, इस नेक काम के लिए होगा इस्तेमाल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जिस आर्मबैंड को गुस्से में फेंका था। अब उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने 64,000 यूरो (55 लाख 22 हजार रुपये) में खरीद लिया है। नीलामी से आए पैसे से 6 महीने के बच्चे का इलाज करवाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 7:37 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले सप्ताह बेलग्रेड में पुर्तगाल के विश्व कप क्वालीफायर के दौरान दुनिया को महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने जिस आर्मबैंड (Armband) को गुस्से में फेंका था। अब उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने 64,000 यूरो (55 लाख 22 हजार रुपये) में खरीद लिया है। सर्बिया स्टेट टीवी ने शुक्रवार को बताया कि नीलामी से आए पैसे से 6 महीने के बच्चे का इलाज करवाया जाएगा। बताया जा रहा है, कि सर्बिया के एक मानवतावादी समूह ने रीढ़ की हड्डी की बीमारी का सामना कर रहे छह महीने के बच्चे के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए इस नीले रंग की आर्मबैंड की ऑनलाइन नीलामी की थी।

2-2 से ड्रा रहा था मैच
सर्बिया के साथ पिछले शनिवार को हुआ मैच 2-2 से ड्रा रहा। ये मैच पुर्तगाल जीत सकती थी, लेकिन आखिरी में किए रोनाल्डो के गोल को अमान्य करार दिया गया। जिसके बाद वह गुस्से से मैदान से बाहर जाने लगे और आर्मबैंड फेंक दिया था। मैच के बाद इस बैंड को चैरिटी समूह को दे दिया। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता