दिल्ली पर चेन्नई की बड़ी जीत : CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, पॉइंट टेबल में इस नंबर पर पहुंची

चेन्नई की तरफ से शुरुआत करने आए कॉन्वे और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 67 गेंद में 110 रन बनाए। कॉन्वे ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। ऋतुराज ने भी 33 गेंद में 41 रन बनाए।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2022 5:58 PM IST / Updated: May 08 2022, 11:49 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क :  IPL के लिए सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) दिल्ली कैपिटल्स (Royal Delhi Capitals) को 91 रनों से हरा दिया है। इस सीजन के 55वें मैच में चेन्नई की टीम ने दिल्ली को 209 रन का टारगेट दिया है। CSK की तरफ से डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से स्कोर बनाया। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 33 गेंद में 41 रन बनाए। आखिरी ओवरों में कैप्टन धोनी (MS Dhoni) के बल्ले से भी रन निकला। उन्होंने सिर्फ 8 गेंद में 21 रन जड़ दिए। वहीं, दिल्ली की ओर से खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

117 पर दिल्ली के खिलाड़ी ढेर
दिल्ली के कैप्टन ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर ही ढेर हो गई। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 25 रन मिचेल मार्श ने बनाए। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम  117 रन ही बना पाई।

मोईन अली की फिरकी में फंसी दिल्ली की टीम
CSK की तरफ से मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की टीम उभर नहीं पाई। मोईन अली के अलागवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।

प्वॉइंट टेबल में चेन्नई
इस जीत के साथ CSK की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। उसके 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक हैं। वह नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके बाद बाकी टीमों के रिजल्ट पर उसे निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं, इस हार के साथ ही दिल्ली के 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक हैं। टीम पांचवें स्थान पर है। उसे भी अपने तीनों मैच जीतने ही होंगे।

धोनी का धमाल 
इस मैच में एक चौका और दो छक्कों की मदद से महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 8 बॉल में 21 रन कूट डाले। धोनी ने 262 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। इस पारी के साथ ही कैप्टन कूल ने बतौर कप्तान टी-20 में अपने 6000 रन भी पूरे किए। वो अब विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में टॉप-3 में इंडियन प्लेयर ही हैं। विराट कोहली- 6451 रन, एमएस धोनी- 6013 रन, रोहित शर्मा- 4764 रन, एरोन फिंच- 4603 रन

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, डेवॉन कॉन्वे, मोईन अली, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्षणा, मुकेश चौधरी
दिल्ली कैपिटल्स- श्रीकर भरत,डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत ,रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्त्या, खलील अहमद

इसे भी पढ़ें-सुपर संडे मुकाबला : हसरंगा के पंच से ढेर हुए SRH के खिलाड़ी, राहुल त्रिपाठी की फिफ्टी भी नहीं दिला पाई जीत

इसे भी पढ़ें-IPL 2022, LSG vs KKR: कोलकाता को 75 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आई लखनऊ


 

Read more Articles on
Share this article
click me!