VIDEO: जीत के बाद मेसी के इस डांस कोअब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद मेसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।


स्पोर्ट्स डेस्क : हर फुटबॉलर का सपना होता है कि वह अपने करियर में एक बार फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते। दुनिया के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने भले ही दुनिया भर के कई खिताब अपने नाम किए, लेकिन उनके नाम पर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब दर्ज नहीं था। लेकिन रविवार को फ्रांस के साथ हुए फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में उन्होंने यह इतिहास भी रच दिया और अपनी टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कराई। इस जीत के साथ ही मेसी का सालों पुराना सपना भी पूरा हो गया, क्योंकि 2014 विश्वकप के दौरान उनकी कप्तानी में टीम फाइनल मुकाबले में हार गई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। टीम ने शानदार जीत दर्ज की और इसके बाद मेसी अलग ही अंदाज में नजर आए...

मेसी का वायरल वीडियो
अर्जेंटीना के जीत के बाद मेसी बहुत खुश हुए और अपने साथियों के साथ खूब जश्न मनाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ड्रेसिंग रूम के अंदर मेसी एक टेबल के ऊपर चढ़कर खूब डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मेसी के साथ उनके टीम में निकोलस ओटामेंडी भी नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी अपनी भाषा में कुछ गाना गा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 2 मिलियन से ज्यादा लोग इसे अब तक देख चुके हैं।

Latest Videos

ऐसा रहा मेसी का फीफा 2022 
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने सात गोल के साथ इस टूर्नामेंट को खत्म किया। जबकि, फ्रांस के एम्बाप्पे ने 8 गोल किए और गोल्डन बूट अपने नाम किया। हालांकि, मेसी ने रविवार की रात अपने 26वें गोल के साथ सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा। इतना ही नहीं मेसी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया। बता दें कि इससे पहले 2014 में भी मेसी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला था,लेकिन उस दौरान अर्जेंटीना को फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें: Fifa World Cup 2022: इतनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं लियोनेल मेसी, देखें उनके लग्जीरियस शौक

FIFA में छाया इन खूबसूरत हसीनाओं को जादू, देखें कैसे मैदान पर लगाया ग्लैमर का तड़का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh