एम्बाप्पे और मेसी ही नहीं, इन खिलाड़ियों ने फीफा विश्व कप 2022 में जीता पुरस्कार, देखें लिस्ट

फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना ने इतिहास रचते हुए तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान कई और विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया। आइए आपको बताते हैं कि फीफा में किस खिलाड़ी को कौन सा प्राइज मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले ने एक नाटकीय रूप ले लिया। 90 मिनट की 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ मैच 30 मिनट आगे बढ़ाया गया, तो एक बार फिर अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम 3-3 की बराबरी पर आ गई। जिसके बाद फाइनल फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। जिसमें अर्जेंटीना ने 4-2 से फ्रांस को हराया और तीसरी फीफा विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली। हालांकि, फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे (kalian mbappe) ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें गोल्डन बूट से नवाजा गया। आइए हम आपको बताते हैं किस खिलाड़ी को कौन से अवार्ड मिले..

क्या होता है गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल अवॉर्ड 
सबसे पहले बात करते हैं फीफा विश्वकप में मिलने वाले सबसे बड़े पुरस्कार गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल की। दरअसल, गोल्डन बूट उस प्लेयर को दिया जाता है, जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागे हो। इस लिस्ट में पहला नाम फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे का है, जिन्होंने पूरे सीजन में 8 गोल दागे और दूसरे नंबर पर सिल्वर बूट हासिल करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी है।

Latest Videos

वहीं, गोल्डन बॉल की बात की जाए तो गोल्डन बॉल उस खिलाड़ी को मिलता है जिसने पूरे टूर्नामेंट के मैच में इंपैक्टफुल परफॉर्मेंस दी हो। यह परफॉर्मेंस अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की रही और उन्हें गोल्डन बॉल से नवाजा गया। बता दें कि उन्होंने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए दो गोल दागे। इसके साथ ही पूरे फीफा 2022 में उन्होंने 7 गोल किए। बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 चैंपियन का खिताब और इस साल के टूर्नामेंट में दो पुरस्कार जीतने के बाद, लियोनेल मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में दो गोल्डन बॉल पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति भी बने। इससे पहले उन्होंने 2014 में भी गोल्डन बॉल से नवाजा गया था।

फीफा 2022 विनर्स लिस्ट
गोल्डन बूट- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)

गोल्डन बॉल- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

गोल्डन शू - एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना)

फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड- एंजो फर्नांडीज (अर्जेंटीना)

फीफा फेयर प्ले अवार्ड - इंग्लैंड

सिल्वर बूट- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

सिल्वर बॉल - किलियन एम्बाप्पे

ब्रॉन्ज बॉल- लुका मोड्रिक (क्रोएशिया)

यह भी पढ़ें: Fifa World Cup 2022: इतनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं लियोनेल मेसी, देखें उनके लग्जीरियस शौक

FIFA में छाया इन खूबसूरत हसीनाओं को जादू, देखें कैसे मैदान पर लगाया ग्लैमर का तड़का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts