विश्व चैंपियनशिप में फेलिक्स ने 'बोल्ट' का रिकॉर्ड तोड़ा, फ्रेसर-प्राइस ने 100 मीटर में जीता अद्भुत खिताब

अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण 2017 की विश्व चैंपियनशिप से बाहर रहने वाली 32 साल की फ्रेजर-प्राइस ने 10.71 सेकेंड के साथ 100 मीटर का खिताब अपनी झोली में डाला।

दोहा (Doha). जमैका की दिग्गज स्प्रिंट रनर शैली आन फ्रेसर-प्राइस ने 100 मीटर में अभूतपूर्व चौथा खिताब जीता जबकि अमेरिका की महान रनर एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट का गोल्ड मेडलस् का रिकार्ड तोड़ा जिससे यहां विश्व चैंपियनशिप में मां बनने के बाद वापसी कर रही ये दोनों खिलाड़ी छाई रहीं।

फ्रेसर-प्राइस और फेलिक्स ने बच्चों के जन्म के बाद मैदान में की वापसी 
अपने-अपने बच्चों के जन्म के बाद फ्रेसर-प्राइस और फेलिक्स पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण 2017 की विश्व चैंपियनशिप से बाहर रहने वाली 32 साल की फ्रेजर-प्राइस ने 10.71 सेकेंड के साथ 100 मीटर का खिताब अपनी झोली में डाला। फ्रेसर-प्राइस इससे पहले 2009, 2013 और 2015 में भी विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। स्टेडियम का विजयी लैप लगाने के दौरान उनका दो साल का बेटा जियोन भी उनके साथ था। पिछले साल नवंबर में बेटी कैमरिन के जन्म के कारण फेलिक्स ने जुलाई में 13 महीने बाद वापसी की थी।

Latest Videos

दिना ने सिल्वर तो मेरी ने ब्रोंज जीता
ब्रिटेन की दिना एशर स्मिथ ने 10.83 सेकेंड के साथ सिल्वर जबकि आइवरी कोस्ट की मेरी जोसे ता लाउ ने 10.90 सेकेंड के समय के साथ ब्रोंज मेडल जीता। फ्रेसर-प्राइस इससे पहले 2009, 2013 और 2015 में भी विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। स्टेडियम का विजयी लैप लगाने के दौरान उनका दो साल का बेटा जियोन भी उनके साथ था। 

फेलिक्स ने 12वां मेडल जीत कर तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ा
दोहा में व्यक्तिगत 400 मीटर रेस में क्वालीफाई करने में नाकाम रही 33 साल की फेलिक्स ने चार गुना 400 मीटर मिक्स्ड रिले में गोल्ड मेडल जीता। अमेरिका की टीम ने तीन मिनट 9.34 सेकेंड के रिकार्ड समय के साथ खिताब अपने नाम किया। फेलिक्स का यह 12वां गोल्ड मेडल है और उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में 11 गोल्ड मेडल जीतने वाले के जमैका के महान रनर उसेन बोल्ट के रिकार्ड को तोड़ा।

 

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य