हवा में गुलाटी मारने वाली लड़की ने बताया, आखिर उसने पीठ पर बैग टांगे-टांगे ऐसा कैसे कर लिया

Published : Sep 05, 2019, 12:44 PM ISTUpdated : Sep 05, 2019, 01:19 PM IST
हवा में गुलाटी मारने वाली लड़की ने बताया, आखिर उसने पीठ पर बैग टांगे-टांगे ऐसा कैसे कर लिया

सार

सोशल मीडिया पर जशिका और अजाजुद्दीन का वीडियो हुआ वायरल, गोल्ड मेडेलिस्ट नादिया और खेल मंत्री किरन रिजिजू ने की तारीफ।  

कोलकाता. सोशल मीडिया पर 12 साल की जशिका खान, और 11 साल के मोहम्मद अजाजुद्दीन का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अपना स्कूलबैग ले जाते हुए जिमनास्टिक करते नजर आ रहें हैं। जशिका ने बताया कि वह पिछले चार साल से इसका अभ्यास कर रही है और आगे भी इसे जारी रखेगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की पांच बार की ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट जिमनास्ट नादिया कोमानेसी और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजीजू ने जमकर तारीफ की है।

नादिया कोमानेसी की तरह बनना चाहती हैं-जशिका 
जशिका खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि "जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मुझे बहुत खुशी हुई, मैंने अपने माता-पिता को भी बताया और वे भी बहुत खुश हुए। मैं इसे चार साल से कर रहा हूं, और भविष्य में नादिया कोमानेसी की तरह जिमनास्ट बनना चाहती हूं।"

डांस करना कभी नहीं छोड़ूंगा-अजाजुद्दीन
मोहम्मद अजाजुद्दीन ने बताया कि "मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जिससे मेरे डांस टीचर को मुझ पर गर्व हो। अगर भविष्य में मुझे जिमनास्टिक करने का मौका मिला, तो करूंगा लेकिन मैं डांस करना कभी भी बंद नहीं करूंगा।"

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा