इतनी बार चोरी हो चुकी है फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, एक तो आज भी है लापता

इस समय कतर में फीफा विश्व कप 2022 चल रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी एक से ज्यादा बार चोरी हो चुकी है।

Deepali Virk | Published : Dec 15, 2022 4:45 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक है। जिसकी ट्रॉफी हर टीम एक बार जरूर जीतना चाहती है। यह ट्रॉफी सिर्फ खिलाड़ियों नहीं बल्कि चोरों की भी पहली पसंद है। जी हां, फीफा के 92वें साल के इतिहास में इसकी ट्रॉफी दो बार चोरी हो चुकी है और आज तक एक ट्रॉफी का तो कोई सुराग तक नहीं मिला। आइए हम आपको बताते हैं फीफा की इस बड़ी चोरी के बारे में...

फीफा ट्रॉफी की पहली चोरी 
1930 में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार किया गया था। इसके बाद 1966 में इंग्लैंड में फीफा वर्ल्ड कप होना था। इसकी ट्रॉफी को सेंट्रल लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया था। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से 3 हफ्ते पहले ही फीफा की ट्रॉफी चोरी हो गई। सभी लोगों ने फीफा की ट्रॉफी ढूंढने की कोशिश की। लेकिन 6 दिनों तक इसका कोई पता नहीं चल पाया। सातवें दिन यह ट्रॉफी एक गार्डन में अखबार में लिपटी पड़ी हुई मिली। इसका पता एक डॉग ने लगाया था।

Latest Videos

ब्राजील से चोरी हुई ट्रॉफी का आज तक नहीं मिला सुराग 
1930 में जब फीफा वर्ल्ड कप शुरू हुआ तो फीफा ने यह फैसला लिया था कि जो भी टीम तीन वर्ल्ड कप जीतेगी वह इसकी ट्रॉफी अपने पास रखेगी। 1970 में ब्राजील के तीसरा वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह ट्रॉफी उन्हें दे दी गई। ब्राजील ने इस ट्रॉफी को ब्राजील फुटबॉल परिसंघ के रियो डि जिनेरियो में एक बुलेट प्रूफ कांच की अलमारी में अपने मुख्यालय में रखा था। लेकिन 19 दिसंबर 1983 को इस अलमारी को हथौड़े से तोड़कर यहां से कोई ट्रॉफी चुरा कर ले गया। कई सालों तक ट्रॉफी को ढूंढा गया। किसी को लगा कि ट्रॉफी को पिघला कर सोना बना दिया। लेकिन आज तक ट्रॉफी का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया कि यह ट्रॉफी किसने और क्यों चुराई थी।

फीफा ट्रॉफी की खासियत 
फीफा वर्ल्ड कप में दी जाने वाली ट्रॉफी की बात करें तो इसके डिजाइन को इटली के प्रसिद्ध शिल्पकार सिल्वियो गाजानिगा ने बनाया था। इसमें 18 कैरेट सोने की 14.2 इंच लंबी ट्रॉफी बनाई जाती है। जिसका वजन 6.175 किलोग्राम होता है। 1970 तक फीफा की ट्रॉफी को फीफा के पूर्व अध्यक्ष जूल्स रिमे ट्रॉफी के नाम जाना जाता है। उन्होंने 1930 में फीफा की शुरुआत में हम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा फ्रांस, अर्जेंटीना से होगी खिताबी भिड़ंत

अर्जेंटीना की जर्सी पहन मेसी को चीयर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?