भारत-श्रीलंका क्रिकेट सीरीज पर संकटः कोच व एनालिस्ट के पॉजिटिव होने पर 13 जुलाई से होने वाला सीरीज स्थगित

Published : Jul 09, 2021, 11:02 PM IST
भारत-श्रीलंका क्रिकेट सीरीज पर संकटः कोच व एनालिस्ट के पॉजिटिव होने पर 13 जुलाई से होने वाला सीरीज स्थगित

सार

श्रीलंकन बोर्ड ने अब 17 जुलाई, 19 जुलाई और 21 जुलाई को वनडे मैच का प्रस्ताव रखा है। जबकि टी-20 मुकाबला 24, 25 और 27 जुलाई को खेला जा सकता है। हालांकि, इन तारीखों का ऐलान बीसीसीआई के निर्णय के बाद किया जाएगा। 

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। लिमिटेड ओवर्स की यह सीरीज अपने निर्धारित शेड्यूल 13 जुलाई से नहीं शुरू हो पाएगी। श्रीलंकन कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के पॉजिटिव होने के बाद सीरीज को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त सहमति पर 17 जुलाई से इस सीरीज को शुरू करने का फैसला किया है। 

यह था पूर्व का शेड्यूल

पूर्व शेड्यूल के मुताबिक, वन डे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई, दूसरा मैच 16 जुलाई और तीसरा मैच 18 जुलाई को आयोजित था। इसके बाद टी-20 होना था। 

नए शेड्यूल पर बीसीसीआई लेगा फैसला

श्रीलंकन बोर्ड ने अब 17 जुलाई, 19 जुलाई और 21 जुलाई को वनडे मैच का प्रस्ताव रखा है। जबकि टी-20 मुकाबला 24, 25 और 27 जुलाई को खेला जा सकता है। हालांकि, इन तारीखों का ऐलान बीसीसीआई के निर्णय के बाद किया जाएगा। 
 

PREV

Recommended Stories

Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT
हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?