खो खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचा भारत, साउथ अफ्रीका को 62-42 से रौंदा

Published : Jan 18, 2025, 09:54 PM ISTUpdated : Jan 18, 2025, 10:02 PM IST
team india kho kho world cup final

सार

भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने साउथ अफ्रीका को 62-42 से सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी। अब फाइनल में नेपाल से होगी टक्कर। भारतीय महिला टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। क्या भारत जीतेगा खिताब?

Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय मेंस टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 62-42 के बड़े अंतर हरा दिया है। मेंस टीम ने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। नॉकआउट मैच में सभी खिलाड़ियों ने अटैक और डिफेंड में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। प्रतीक वायकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपना पूरा जोर लगा दिया और विश्व स्तर पर अपने देश का झंडा एक बार फिर से ऊंचा कर दिया है। भारतीय महिला टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। 

भारतीय मेंस टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले के ऊपर एक नजर डालें, तो शुरुआत में ही टीम इंडिया ने विपक्षी टीम के ऊपर धाबा बोल दिया था। कप्तान प्रतीक वायकर टॉस हार गए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने उन्हें डिफेंड करने के लिए कहा। साउथ अफ्रीका ने पहले टर्न में शानदार अटैक करते हुए किसी भी डिफेंडर को पैर जमाने का मौका नहीं दिया और 20 अंक हासिल किए। दूसरे टर्न में अटैक करने उतरी भारतीय टीम के अटैकरों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और एक भी डिफेंडर को पैर जमाने नहीं दिया। टीम इंडिया ने अटैक से 28 प्वाइंट्स हासिल किए और 8 प्वाइंट्स से लीड ले लिया। कहीं भी कोई अटैकर ने साउथ अफ्रीका डिफेंडरों को हावी होने नहीं दिया और 7 मिनट तक हल्ला बोला। दूसरे राउंड में भारत ने 28 पॉइंट्स लिए।

टीम इंडिया ने सेमीफाइल में किया धमाकेदार प्रदर्शन

तीसरे टर्न में भी साउथ अफ्रीका के अटैक ने शानदार वापसी की और 22 अंक हासिल किया इस टर्न में भी टीम इंडिया के डिफेंडर ने डिफेंड करते हुए कुछ खास नहीं किया और 4 बैच आउट हो गए। इस टर्न में भारतीय मेंस खिलाड़ियों और साउथ अफ्रीका की टीम द्वारा जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। चौथे टर्न में भी भारत ने कमाल का लय जारी रखा और अटैक करते हुए 32 अंक बटोरे। वहीं, साउथ अफ्रीका को ध्वस्त कर दिया। इसी के साथ मुकाबले को 62-42 से अपने नाम कर लिया।

खो खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय छोरियां, साउथ अफ्रीका को 66-16 से हराया

फाइनल में नेपाल से होगा भारतीय टीम का सामना

इंडियन मेंस टीम का फाइनल 19 जनवरी, रविवार को नेपाल के साथ होगा। प्रतीक वायकर की टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके पहली बार खो खो विश्व कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। शुरूआत से ही टीम इंडिया ने लाजवाब खेल दिखाया है और अभी तक एक भी मुकाबले नहीं हारे हैं। ऐसे में भारत को नेपाल के लिए फाइनल में हराना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को 100-40 से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

PREV

Get the latest updates, news, and schedules for Kho Kho World Cup 2025 in Hindi. Stay informed today!

Recommended Stories

खो-खो विश्व कप विजेताओं को बंपर इनाम, खिलाड़ियों को 2.25cr.-सरकारी नौकरी का वादा
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव