एक fake स्टेटमेंट जारी किया गया था कि इंग्लैंड एंड वेल्स किक्रेट बोर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक रिक्वेस्ट भेजी है कि पटौदी ट्राफी टेस्ट सीरीज 2021 को रिशेड्यूल कर दी जाए।
नई दिल्ली। दो साल पहले से तय पटौदी ट्राफी के लिए टेस्ट सीरीज के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीसीसीआई सूत्रों ने तारीखों में बदलाव को खारिज कर दिया है। पांच टेस्टों की यह सीरीज इस साल अगस्त में शुरू होनी है।
फेक स्टेटमेंट जारी कर पटौदी ट्राफी को रिशेड्यूल करने का दावा
दरअसल, एक fake स्टेटमेंट जारी किया गया था कि इंग्लैंड एंड वेल्स किक्रेट बोर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक रिक्वेस्ट भेजी है कि पटौदी ट्राफी टेस्ट सीरीज 2021 को रिशेड्यूल कर दी जाए। बताया गया था कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत की यह रिक्वेस्ट स्वीकार इस शर्त पर की है कि वहां आईपीएल के बाकी के मैच सितंबर में इंग्लैंड में आयोजित किए जाए।
लेकिन बीसीसीआई ने किया खारिज
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि पटौदी ट्राफी टेस्ट सीरीज को रिशेड्यूल करने के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं भेजा गया है। न ही आईपीएल कराने के लिए इंग्लैंड ने कहा है। फर्जी तरीके से यह स्टेटमेंट जारी की गई है जिसका बीसीसीआई से कोई संबंध नहीं है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार पटौदी ट्राफी दो साल पहले से शेड्यूल था और तय समय पर ही होगा।
पटौदी ट्राफी टेस्ट सीरीज 4 अगस्त को शुरू होगी
पटौदी ट्राफी टेस्ट सीरीज 4 अगस्त को शुरू होगी। पांच टेस्ट मैच वाली इस सीरीज का समापन 14 सितंबर को होना है।
आईपीएल देश की स्थिति सुधरने पर होगा आयोजित
वीवो कप आईपीएल क्रिकेट के बाकी मैच भारत में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जब देश की स्थितियों में सुधार हो जाए तो इसकी तिथियों का ऐलान होगा। बहुत विपरीत परिस्थितियों में इसके यूएई में आयोजित किया जाएगा।
100 बाॅल क्रिकेट के लिए कोई अनुमति नहीं
फेक न्यूज में यह भी बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाले 100 बाॅल्स क्रिकेट के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अनुमति दे दी है। इंग्लैंड में 8 महिला टीम और 8 पुरुष टीमों वाली फ्रेंचाइजी टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी जो इंग्लैंड और वेल्स के शहरों में आयोजित होंगी।