2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का असली सच कुछ और ही है। उन्होंने ऐसा इतिहास तब रचा, जब ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, मैथ्यू हेडन और पोंटिंग खुद जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। लेकिन जैसे ही इन खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट लेना शुरू किया, टीम का डाउनफॉल शुरू हो गया। 120 सालों में 3 एशेज हारने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ही बने।