मोदी सरकार के 9 सालः भारतीय एथलीट्स के लिए हमेशा खुला रहता हैं पीएम मोदी का दिल, यकीन नहीं होता तो ये 9 फोटो देखें
स्पोर्ट्स डेस्क: मोदी सरकार के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने भारतीय एथलीट का खूब हौसला बढ़ाया, कभी उनसे फोन पर बात कर तो कभी अपने घर पर उन्हें इनवाइट कर उनके साथ आइसक्रीम भी खाई। आइए दिखाते हैं 9 एथलीट्स के साथ पीएम मोदी की तस्वीरें
Deepali Virk | Published : May 26, 2023 4:07 AM IST / Updated: May 26 2023, 09:40 AM IST
ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी ने खास चर्चा की। उन्हें घर पर इनवाइट किया, जिसमें मनप्रीत सिंह, बजरंग पूनिया, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, रवि दाहिया और नीरज चोपड़ा समेत सभी खिलाड़ी शामिल थे।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा अपने जैवलिन को पीएम मोदी को देते नजर आ रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार नहीं कई बार भारत का नाम रोशन करने वाले बॉक्सर बजरंग पूनिया ने भी पीएम मोदी से खास मुलाकात की और मोदी जी ने भी गर्मजोशी से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू अपनी टी-शर्ट पीएम मोदी को दे रही है और पीएम मोदी भी बड़े प्यार से उन्हें सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए नजर आएं।
भारतीय बॉक्सर निखत जरीन पीएम मोदी को अपने बॉक्सिंग ग्लव्स देती हुई नजर आ रही है और इसे लेकर मोदी जी भी बड़े खुश नजर आ रहे हैं।
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पीएम मोदी से कहा था कि उन्होंने बहुत समय से आइसक्रीम नहीं खाई है, तो पीएम मोदी ने उन्हें इनवाइट कर उनके साथ आइसक्रीम का लुत्फ उठाया था।
भारतीय एथलीट विनेश फोगाट और साक्षी मलिक भी अपनी ऑटोग्राफ की हुई टी-शर्ट पीएम मोदी को देती हुई नजर आ रही हैं।
पैरालंपिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ भी पीएम मोदी ने खास मुलाकात की थी और उनकी हौसला अफजाई की थी।
देश के युवा ओलंपियंस के साथ भी पीएम मोदी का खास बॉन्ड रहा है। यूथ ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की थी।