महेंद्र सिंह धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करेगी BCCI, पहले सचिन तेंदुलकर को मिला था यह सम्मान

BCCI ने महेंद्र सिंह धोनी की नंबर सात जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों और नए खिलाड़ियों से कहा गया है कि नंबर सात जर्सी अपने लिए नहीं चुनें।

नई दिल्ली। BCCI (Board of Control for Cricket in India) क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर कर सकती है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले बीसीसीआई ने यह सम्मान सचिन तेंदुलकर को दिया था।

सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट को दिए योगदान के चलते बीसीसीआई ने धोनी की नंबर सात जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। ऐसा होता है तो किसी भारतीय क्रिकेट प्लेयर को भविष्य में नंबर सात जर्सी नहीं मिलेगी। सूत्रों के अनुसार युवा क्रिकेटरों और भारतीय टीम के वर्तमान खिलाड़ियों को नंबर सात जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है।

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर की जर्सी को किया गया था रिटायर

2017 में बीसीसीआई ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को रिटायर किया था। यह फैसला खेल की दुनिया को सचिन तेंदुलकर के योगदान का आभार जताते हुए लिया गया था। नंबर 10 जर्सी युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नहीं दी जाती है। इसी तरह खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनें।

यह भी पढ़ें- अर्जुन पुरस्कार की रेस में मोहम्मद शामी, विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए मिल सकता है इनाम

भारतीय टीम के साथ अपने शुरुआती दिनों के दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने थोड़े समय के लिए नंबर 10 की शर्ट पहनी थी। बाद में शर्ट को रिटायर कर दिया गया। बीसीसीआई के अनुसार फिलहाल भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कुल 60 नंबर अलॉट किए गए हैं। अगर कोई खिलाड़ी लगभग एक साल या उससे भी अधिक समय के लिए टीम से बाहर रहता है तब भी उसका नंबर किसी और खिलाड़ी को नहीं दिया जाता है। हाल ही में टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी