ब्राजील के खिलाड़ी विनीसियस जूनियर ने फुटबाल को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए दुख जताया है। विनिसियस ने नम आंखों से कहा है कि फुटबॉल जैसे खेल में बढ़ते नस्लवाद से मैं बेहद दुखी हो गया हूं। ऐसे माहौल में फुटबॉल खेलने की इच्छा भी खत्म हो रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क। खेलों में पहले भी लेकर कई बार नस्लवाद को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। फिलहाल फुटबॉल के एक प्लेयर ने नस्लवाद को लेकर दुख जताया है। ब्राजील के खिलाड़ी विनीसियस जूनियर ने फुटबाल में नस्लवाद फैलने का आरोप लगाया है। विनिसियस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि फुटबॉल जैसे खेल में जिस तरह से नस्लवाद बढ़ता जा रहा है उससे धीरे-धीरे मेरे अंदर अब खेलनी की इच्छा भी खत्म होती जा रही है।
स्पेन में उनके खिलाफ बढ़ रही घटनाएं
ब्राजील के खिलाड़ी विनीसियस जूनियर ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। जिस तरह से उनके खिलाफ स्पेन में नस्लीय दुर्व्यवहार और टिप्पणियां की गई हैं वह दिल को झकझोर देने वाली हैं। ऐसे स्थिति में अब फुटूबॉल खेलने की इच्छा भी खत्म होने लग रही है।
पढ़ें आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी: 26 मई को चेन्नई में होगा ग्रैंड फाइनल, देखें पूरा कार्यक्रम
नम आंखों से विनिसियस से कही ये बात
ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी विनीसियस जूनियर ने खुलासा करते नम आंखों से कहा है कि उनकी अब फुटबॉल खेलनी की इच्छा से मन टूटता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्यों कि स्पेन में उनके साथ रेसिज्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड को हाल के वर्षों में कई मौकों पर विपक्षी क्राउड के दुर्व्यहार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि मई में हुई घटना के कारण पूरी दुनिया इसे लेकर नाराजगी जताई गई। नस्लवाद से निपटने में मदद के लिए "वन स्किन" नारे के तहत स्पेन मंगलवार को सैंटियागो बर्नब्यू में विनीसियस के ब्राजील का सामना करेगा।
मैं लंबे समय से नस्लवाद झेल रहा हूं
फुटबॉल खिलाड़ी विनिसियस ने बताया कि वह लंबे समय से नस्लवाद की समस्या झेर रहे हैं। हर बार उन्हें इससे काफी दुख पहुंचता है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने स्पेन के कई स्टेडियम में अपने साथ हुए नस्लवादी व्यवहार के बारे में जिक्र किया। इस दौरान उनकी आंखें भी छलक पड़ीं। उन्होंने स्पेन नहीं छोड़ने के साथ किसी दूसरे देश के साथ फुटबॉल खेलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लब में रहेंगे और जितना हो सकेगा अच्छा खेलते हुए ज्यादा से ज्यादा गोल करूंगा ताकि वह मेरे खेल को देखते रहें।
हमें नस्लवाद के खिलाफ लड़ना होगा
फुटबॉल खिलाड़ी विनीसियस जूनियर ने कहा कि फुटबॉल खेलना जरूरी है लेकिन हमें नस्लवाद के खिलाफ भी लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं हर रंग के लोगों का जीवन सामान्य हो और उनसे भी सामान्य व्यवहार हो। हांलाकि इससे पहले स्पेन के डिफेंडर और विनीसियस क्लब टीम के साथी दानी कार्वाजल ने नस्लवाद को लेकर हुई घटना से इनकार करते हुए देश में नस्लवाद न होने की बात कही है।