Champions League: Milan vs Newcastle के बीच जबरदस्त मुकाबला, ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

Published : Sep 19, 2023, 11:40 PM ISTUpdated : Sep 20, 2023, 04:41 AM IST
milan vs new castle

सार

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 19 सितंबर को एसी मिलान बनाम न्यू कैसल (Milan vs Newcastle ) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10.15 बजे शुरू हुआ जिसका रिजल्ट आ चुका है। 

Milan vs Newcastle Match Results. चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 19 सितंबर को एसी मिलान बनाम न्यू कैसल (Milan vs Newcastle ) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10.15 बजे सैन सिरो स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कोई परिणाम नहीं निकला है और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

चैंपियंस लीग ग्रुप एफ की टीमें

चैंपियंस लीग में ग्रुप एफ मैं कुल 4 टीमें हैं। इनमें पीएसजी, डार्टमुंड, मिलान और न्यू कैसल की टीमें शामिल हैं। यह इस ग्रुप का पहला मुकाबला है जिसके बाद प्वाइंट टेबल में टीमों का खाता खुल गया है। दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। दोनों टीमों की रायवलरी भी काफी फेमस है।

 

 

एसी मिलान बनाम न्यू कैसल हेड टू हेड

पिछले 5 मैचों के रिकार्ड को देखें तो एसी मिलान ने 5 में स 3 मैच जीते हैं। दो मैच हारे हैं जबकि एक भी मुकाबला ड्रॉ नहीं हुआ है। टीम ने प्रति मैच करीब 1.8 गोल की दर से गोल दागे हैं। वहीं न्यू कैसल टीम की बात करें तो पिछले 5 मैचों में न्यू कैसल ने कुल 4 मैच जीते हैं। 1 मैच गंवाया है जबकि ड्रॉ नहीं खेला है। टीम ने 1.4 गोल प्रति मैच की दर से गोल किए हैं। दोनों टीमों के बीच बड़ी जीत और हार हो चुकी है।

चैंपियंस लीग में दोनों टीमों का प्रदर्शन

न्यू कैसल युनाइटेड के लिए चैंपियंस लीग तक का सफर किसी शानदार रहा है। प्रीमियर लीग सीजन की कठिन शुरुआत के बाद टीम अपनी स्थिति मजबूत की । कैलम विल्सन पेनल्टी द्वारा हासिल की गई जीत ने टीम में नई जान फूंक दी और मैनेजर एडी होवे पर बन रहे दबाव से कुछ राहत मिली। वहीं, एसी मिलान यूरोपीय प्रतियोगिताओं में एक जाना पहचाना नाम है। टीम ने सात चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं। किसी भी टीम के लिए यह मजबूत प्रतिद्वंद्वी है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Arsenal ने Everton को 1-0 से हराया, फुटबॉल फैंस ने देखा रोमांचक मैच

 

PREV

Recommended Stories

मेसी मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज