Champions League: Real Madrid ने Napoli को 3-2 से रौंदा, अंतिम मिनट तक संघर्ष

Published : Oct 04, 2023, 07:46 AM IST
champions league

सार

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में रियल मैड्रिड की टीम ने फिर से अपनी बादशाहत साबित की है। नापोली बनाम रियल मैड्रिड (Napoli vs Real Madrid) मैच में वेलवर्डे ने शानदार गोल करके न सिर्फ टीम को बढ़त दिलाई बल्कि जीत भी दर्ज की है। 

Napoli vs Real Madrid Match Result. चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में नापोली बनाम रियल मैड्रिड (Napoli vs Real Madrid) के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच स्टेडियो सैन पाओलो में खेला गया, जिसमें रियल मैड्रिड की टीम ने 3-2 से शानदार जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया और दोनों टीमों ने 18-18 शॉट्स लगाए। रियल मैड्रिड की टीम ने 3 गोल पोस्ट किए जबकि नापोली की टीम को 2 गोल करने में ही सफलता मिल पाई। दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिला।

चैंपियंस लीग में रियल मैड्रिड का प्रदर्शन

चैंपियंस लीग के ग्रुप सी में रियल मैड्रिड की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक टीम ने कुल 2 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। टीम ने कुल 4 गोल किए हैं, जबकि दो गोल खाए हैं। यह टीम 2 गोल डिफेंड करने में सफल रही है। यही वजह है कि कुल 6 अंकों के साथ टीम ने ग्रुप में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। रियल मैड्रिड के तीन खिलाड़ियों ने 1-1 गोल करके टीम को बेहतरीन जीत दिलाई है। अभी रियल मैड्रिड को तीन मैच और भी खेलने हैं। रियल मैड्रिड टीम के खिलाड़ी इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे हैं।

चैंपियंस लीग में नापोली का कैसा प्रदर्शन

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में नापोली की टीम भी बेहतर खेल रही है। पहला मुकाबला टीम ने गंवाया है। अभी तक नापोली की टीम ने कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरा मैच रियल मैड्रिड से हार गई है। अभी तक टीम ने कुल 4 गोल दागे हैं जबकि 4 गोल खाए भी हैं। यह टीम 3 गोल डिफेंड करने में कामयाब रही है। यही वजह है कि कुल 3 प्वाइंट्स के साथ नापोली की टीम प्वाइंट टेबल पर दूसरे पोजीशन पर है। बाकी के तीन मैचों में टीम का प्रदर्शन की ही उन्हें आगे बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें

Champions League: Galatasaray ने रोमांचक मुकाबले में Man United को 3-2 से हराया

PREV

Recommended Stories

FIFA वर्ल्ड कप 2026 की प्राइज मनी देख रह जाएंगे दंग
बेकहम से रोनाल्डो तक...रिटायरमेंट के बाद धुआं उड़ा रहा इन 5 फुटबॉलर का बिजनेस!