जीत के जश्न में खिलाड़ी ने गंवाया गोल्ड, देखें कैसे एक छोटी सी चूक पड़ गई भारी-VIDEO

Published : Apr 17, 2025, 09:43 AM IST
भारतीय एथलीट नितिन गुप्ता

सार

एशियन चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट नितिन गुप्ता ने जल्दबाजी में जश्न मनाते हुए गोल्ड मेडल गंवा दिया। आखिरी पलों में चूक से उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

जीत पक्की होने से पहले जश्न मनाना कितना महंगा पड़ सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसा ही कुछ हुआ अंडर 18 एशियन चैंपियनशिप में, जहां एक भारतीय एथलीट ने जल्दबाजी में खुशी मनाकर गोल्ड मेडल गंवा दिया।

लड़कों की 5000 मीटर रेस वॉक में चीनी एथलीट शू निंगहाओ और भारतीय एथलीट नितिन गुप्ता के बीच कांटे की टक्कर थी। आखिरी 50 मीटर में नितिन आगे थे।

लेकिन फिनिश लाइन से कुछ कदम पहले ही नितिन ने हाथ उठाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसी बीच उनकी स्पीड कम हो गई और निंगहाओ उनके बराबर आ गए। आखिर में फोटो फिनिश से फैसला हुआ।

समय देखने पर पता चला कि जश्न की वजह से भारत एक मेडल से चूक गया। चीनी एथलीट ने 20:21.50 सेकंड में रेस पूरी की, जबकि नितिन ने 20:21.51 सेकंड में। माइक्रोसेकंड के अंतर से नितिन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

यह अंडर 18 एशियन चैंपियनशिप में भारत का पहला मेडल था। नितिन के नाम 5,000 मीटर अंडर 20 वर्ग में सबसे अच्छा समय (19:24.48 सेकंड) का रिकॉर्ड है।

अन्य मुकाबलों में, लड़कियों की 100 मीटर हीट में 11.85 सेकंड के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। यह उनके करियर का अब तक का सबसे अच्छा समय था। लड़कियों की 400 मीटर में एडविना जेसन ने भी 56.96 सेकंड के साथ फाइनल में जगह बनाई।

PREV

Recommended Stories

नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन
वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग