Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT

Published : Dec 13, 2025, 08:06 AM IST
Lionel Messi reached Kolkata

सार

Messi GOAT India Tour 2025: 14 साल बाद अर्जेंटीना के फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत पहुंचे। देर रात कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Lionel Messi Reached Kolkata: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 13 दिसंबर से भारत के दौरे पर है। जहां पर वो GOAT इंडिया टूर 2025 का हिस्सा बनेंगे। लियोनेल मेसी 13 दिसंबर देर रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उनका काफिला निकला। देर रात से ही उनके फैंस सड़कों पर मौजूद थे। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लियोनेल मेसी अपने होटल चले गए, लेकिन होटल के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए भी लाखों लोग मौजूद रहे।

लियोनेल मेसी का वायरल वीडियो

एक्स पर लियोनेल मेसी का कोलकाता पहुंचने के बाद का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो भारी सुरक्षा के बीच में पुलिस की गाड़ियों के साथ एक अलग गाड़ी में नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर का है, जहां पर फैंस पहले से मौजूद है और मेसी-मेसी के जोरदार नारे लगाकर उनका स्वागत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

और पढ़ें- Lionel Messi की इस पोस्ट ने तोड़ दिया इंस्टाग्राम का रिकॉर्ड, 48 घंटे में लाइक्स का आंकड़ा 7 करोड़ तक पहुंचा

कोलकाता में ऐसा है लियोनेल मेसी का कार्यक्रम

देर रात कोलकाता पहुंचने के बाद लियोनेल मेसी 13 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके बाद बंगाल की संतोष ट्रॉफी टीम को देंगे। इस दौरान वो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और खेल जगत की हस्ती जैसे सौरव गांगुली और लिएंडर पेस भी मुलाकात करेंगे। कोलकाता में लियोनेल मेसी अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। ये प्रतिमा कोलकाता में बिग बेन और डिएगो माराडोना के स्टैचू के पास है। इस दौरान कोलकाता में मोहन बागान और डायमंड हार्बर एफसी के बीच एक फ्रेंडली मैच का आयोजन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें

कुल चार शहर में होंगे मेसी के कार्यक्रम

लियोनेल मेसी कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई और फिर दिल्ली जाएंगे। जहां पर वो कई दिग्गज हस्तियां, बॉलीवुड एक्टर्स और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मुंबई में वो एक फैशन शो का हिस्सा बनेंगे। इस बार मेसी भारत दौरे पर कोई मैच नहीं खेलेंगे, इससे पहले जब 2011 में वो आए थे तो कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच एक मैच हुआ था, जिसे अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
Lionel Messi Net Worth: मेसी की नेटवर्थ देख उड़ जाएंगे होश, 100 करोड़ के जेट के हैं मालिक!