भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले जसप्रीत बुमराह अपनी मां से मुलाकात करेंगे। मां से मुलाकात को लेकर उनके द्वारा इच्छा जताई गई है। अहमदाबाद होम ग्राउंड पर होने वाले मैच को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी मां से मिलकर आशीर्वाद लेंगे। आपको बता दें कि अहमदाबाद जसप्रीत बुमराह का होम ग्राउंड है। इस ग्राउंड पर वह पाकिस्तान के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं। बुमराह ने बताया कि वह काफी दिनों से बाहर हैं और उनकी इच्छा है कि मां से मुलाकात हो। मां भी उनसे मुलाकात के बाद काफी खुश होगी। ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्डकप का पहला मैच 14 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद में खेला जाना है।