विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन पर बोलीं साइना- वह अनुभवी खिलाड़ी, अपनी गलती मानें

Published : Aug 08, 2024, 08:02 AM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 09:51 AM IST
saina nehwal

सार

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन के लिए खुद भारतीय रेसलर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि वह एक्सपीरियंस रेसलर हैं। प्रतियोगिता में उन्हें अपने वजन का खुद ध्यान रखना चाहिए था।  

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक में वजन अधिक होने पर डिस्क्वालिफाई किए जाने से सभी दुखी हैं। पीएम मोदी तक ओलंपिक संघ से अपील कर मामले में कुछ बेहतर होने की संभावना पर चर्चा कर रहे हैं।  सभी विनेश को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं एक खास वर्ग भारतीय रेसलर को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के प्रतियोगिता में डिस्क्वालिफिकेशन के लिए खुद उन्ही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने  सोशल मीडिया पर कहा है कि वह एक्सपीरियंस रेसलर हैं। प्रतियोगिता में उन्हें अपने वजन का खुद ध्यान रखना चाहिए था। उन्हें अपनी गलती माननी चाहिए। 

उन्हें गेम्स के नियम मालूम, फिर फाइनल में ऐसी चूक कैसे
लंदन ओलंपिक 2012 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना नेहवाल ने कहा कि विनेश के डिस्क्वालिफाई होने का दुख है लेकिन इसके लिए किसी और को दोषी ठहराना ठीक नहीं। खेल के सारे नियम पता हैं फिर ओलंपिक के फाइनल राउंड में ऐसी चूक कैसे कर सकती हैं। गलती विनेश की ओर से भी है। उन्हें अपने वजन का ध्यान रखना चाहिए था।  

पढ़ें पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट के बाहर होते ही चमक गई इस खिलाड़ी की किस्मत

दो ओलंपिक खेल चुकी अनुभवी खिलाड़ी हैं विनेश
साइना ने कहा कि विनेश को नई खिलाड़ी नहीं हैं। वह अपना पहला ओलंपिक नहीं खेल रही हैं। इससे पहले भी दो बार ओलंपिक प्रतियोगिता में खेल चुकी हैं। ये उनका तीसरा ओलंपिक है। जो भी गलती हुई वह कैसे हुई यह मुझे नहीं पता लेकिन जो भी हुई गलत हुआ। साइना ने कहा कि अब तक किसी दूसरे पहलवान के बारे में इस तरह की घटना सुनने में नहीं आई है कि अधिक वजन के कारण उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया गया हो। 

विनेश को डिस्क्वालिफिकेशन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए
साइना ने कहा कि विनेश के साथ मेरी सिम्पैथी है, लेकिन जो हुआ गलत हुआ। वह एक्सपीरियंस खिलाड़ी हैं। खेल के सारे नियम पता हैं। इसलिए उन्हें इस डिस्क्वालिफिकेशन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। फाइनल राउंड में ऐसी चूक नहीं होनी चाहिए थी। मैंने उन्हें हमेशा बहुत मेहनत करते हुए देखा है। 'वह अपना 100% देती हैं लेकिन ये गलती भारी पड़ गई। 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ