एक्ट्रेस पायल घोष ने खुलेआम एक्स(ट्विटर) पर मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज किया है। इसी के साथ उन्होंने शादी को लेकर शर्त भी रखी है। ट्विट में पायल ने लिखा कि शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधारो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं।
मोहम्मद शमी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। वर्ल्ड कप में जिस तरह से शमी की परफॉर्मेंस के चलते भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है उसके बाद लोग उनके दीवाने हो चुके हैं। इस बीच पायल घोष ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई है।
पायल घोष ने शमी को शादी के लिए प्रपोज किया है। आपको बता दें कि पायल अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधारो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं। खुलेआम पायल ने शमी की दूसरी पत्नी बनने की इच्छा जताई है। हालांकि शमी ने इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।