कैलाफियोरी के आत्मघाती गोल से इटली की हार, स्पेन को मिली जीत, यूरो 2024 के अंतिम 16 में पहुंचा

Published : Jun 21, 2024, 08:25 AM ISTUpdated : Jun 21, 2024, 10:01 AM IST
euro

सार

यूरो 2024 के मुकाबले में स्पेन ने इटली को हराकर मैच जीतने के साथ अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। कैलाफियोरी के आत्मघाती गोल से इटली को हार का सामना करना पड़ा है।  

स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो 2024 के फुटबॉल मैच में स्पेन और इटली के बीच शानदार और रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें स्पेन को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। स्पेन ने इटली को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। कैलाफियोरी के आत्मघाती गोल के कारण इटली के हाथ से ये मैच निकल गया है। 

55वें मिनट में मैच का रुख बदला

इटली और स्पेन के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था लेकिन अचानक 55वें मिनट में मैच का रुख बदल गया। इटली के खिलाड़ी रिकार्डो कैलाफियोरी ने सेव के दौरान ऐसी किक लगाई कि फुटबॉल सीधे उनके ही गोल पोस में चली गई। इससे साथी खिलाड़ियों को भी बड़ा झटका लगा। और इस अनहोनी की कीमत इटली को उसकी हार से चुकानी पड़ी। 

2006 में भी ऐसा ही हुआ था

इटली के इतिहास में ये पहला वाकया नहीं है। इससे पहले साल 2006 में भी यहां के एक खिलाड़ी ने आत्मघाती गोल कर टीम को मुश्किल में डाल दिया था। क्रिस्टियन जैकार्डो ने वर्ष 2006 के विश्वकप में यूएसए के खिलाफ ऐसे ही एक आत्मघाती गोल कर दिया था।

तीन बार के विजेता स्पेन ने गेल्सेनकिर्चेन क्रे वेल्टिन्स एरिना में ग्रुप बी गेम में पूरी तरह से मैच पर शिकंजा कस रखा था। स्पेन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए यूरो 2024 के अंतिम 16 नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है। 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा