रद्द हुई भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता, United World Wrestling ने उठाया बड़ा कदम

Published : Aug 24, 2023, 12:05 PM ISTUpdated : Aug 24, 2023, 12:16 PM IST
Commonwealth Games 2022 India s Mohit Grewal and Divya Kakran won Bronze medal in wrestling spb

सार

भारत की कुश्ती के लिए यह खबर चौंकाने वाली क्योंकि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है। 

WFI Suspension. भारत की कुश्ती के लिए यह खबर चौंकाने वाली क्योंकि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है। भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि वैश्विक मंचों पर भारतीय पहलवान हमेशा मेडल्स जीतते रहे हैं।

पहले ही जारी की गई थी चेतावनी

भारत में कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच के टकराव को लेकर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहले भी चिंता जाहिर की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ को लेटर लिखकर 15 जुलाई तक हर हाल में नए सिरे से चुनाव कराने की बात कही थी। तब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने यह कहा था कि यदि चुनाव नहीं कराए जाएंगे तो उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द करनी पड़ेगी।

चल रही थी भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव की तैयारी

इधर भारतीय खेल मंत्रालय ने बृजभूषण बनाम पहलवान मामले में कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही एडीएचओसी कमेटी बना दी गई थी। भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव नए सिरे से कराने के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एमएम कुमार को चुनाव अधिकारी भी बनाया गया है। इस पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव के लिए अंतिम प्रविष्टि जमा करने की तारीख 16 अगस्त पर सहमति भी दे थी।

कोर्ट ने लगाया था कुश्ती संघ चुनाव पर स्टे

भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 12 अगस्त को प्रस्तावित था। चुनाव के एक दिन पहले कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चुनाव को स्टे कर दिया है। 28 अगस्त तक चुनाव पर रोक लगाया गया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई वाले हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन ने कुश्ती महासंघ के चुनाव में वोटिंग की इजाजत मांगी थी जबकि हरियाणा एमैच्योर रेसलिंग एसोसिएशन ने खुद को वैध संगठन बताते हुए दावा किया था। हालांकि, कोर्ट ने हरियाणा एमैच्योर रेसलिंग एसोसिएशन के दावे को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें

Chandrayaan-3: चांद की सतह पर खोजबीन कर रहा प्रज्ञान रोवर, दिया- मेड इन इंडिया, मेड फोर मून का संदेश

PREV

Recommended Stories

स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ
PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें