लिस्ट में दूसरे नंबर पर WWE की सुपरस्टार कहीं जाने वाली बेले का नाम आता है। यह खिलाड़ी फिलहाल रिंग से बाहर चल रही हैं, लेकिन एक समय इनके नाम का खौफ चलता था। बेली ने अपने डेब्यू पर ही शार्ट फ्लेयर और पेज के साथ मिलकर समर रे, आंद्रेमारी और एमा हो हराने में सफल हुईं थीं। खेल में कदम रखते ही पूरे विश्व में छा गईं। हालांकि, चोटिल होने के बाद फैंस बेसब्री से वापसी का इंतजार कर रहे हैं।