59 चीनी ऐप बैन, तो इसलिए लिस्ट में आने से बच गया सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम PubG

भारत में चीन के 59 ऐप्स बैन कर दिए गए हैं। इनमें सबसे पॉपुलर ऐप टिकटॉक और हेलो भी शामिल है, वहीं अब कुछ लोग यह सवाल कर रहे हैं कि PubG Mobile और  Zoom ऐप्स क्यों नहीं बैन किए गए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2020 11:37 AM IST / Updated: Jun 30 2020, 05:08 PM IST

टेक डेस्क। भारत में चीन के 59 ऐप्स बैन कर दिए गए हैं। इनमें सबसे पॉपुलर ऐप टिकटॉक और हेलो भी शामिल है, वहीं अब कुछ लोग यह सवाल कर रहे हैं कि PubG Mobile और  Zoom ऐप्स क्यों नहीं बैन किए गए। टिकटॉक, हेलो, शेयरइट, यूसी ब्राउजर जैसे चाइनीज ऐप्स के भारत में करोड़ों यूजर थे। वहीं, PubG Mobile और Zoom ऐप के लिस्ट में नहीं होने से कई लोग यह कह रहे हैं कि जब इतने पॉपुलर ऐप बैन कर दिए गए, तो इन दोनों को क्यों छोड़ा गया। 

क्या PubG है चाइनीज ऐप
पबजी (PlayerUnknown's Battleground) बहुत ही पॉपुलर एक्शन गेम है। बच्चे और नवजवान बहुत जल्दी इस गेम के एडिक्ट हो जाते हैं। इसे साउथ कोरिया की वीडियो गेम कंपनी Bluehole की सब्सिडियरी कंपनी ने बनाया है। यह साल 2000 में आई फिल्म Battle Royale से प्रेरित है। 

Latest Videos

क्या है इसका चाइनीज कनेक्शन
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टेंसेंट गेम्स (Tencent Games) चीन की कंपनी है। टेंसेंट गेम्स ने पबजी को चीन में लॉन्च करने का ऑफर दिया था। इस कंपनी ने इसकी कुछ हिस्सेदारी भी खरीदी। पबजी को चीन में बैन कर दिया गया था, लेकिन बाद में दूसरे नाम से लाया गया। प्ले स्टोर पर पबजी के साथ टेंसेंट गेम्स का नाम ही दिखता है। इस तरह पबजी की ओनरशिप मिक्स्ड है। 

Zoom कम्युनिकेशन
जहां तक Zoom कम्युनिकेशन का सवाल है, यह एक अमेरिकी कंपनी है। इसके फाउंडर का नाम एरिक युआन है, जिनका जन्म चीन में हुआ, लेकिन जो अमेरिकी नागरिक हैं। इसलिए जूम को बैन किए जाने का कोई सवाल नहीं उठता। भारत सरकार ने सिर्फ चाइनीज ऐप्स को बैन किया है। वहीं, पबजी की ओनरशिप पूरी तरह चीन की नहीं है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां