आधार कार्ड होल्डरों को जल्द मिलेगी नई सुविधा, ऐसे अपने बायोमेट्रिक्स को कर सकेंगे लॉक और अनलॉक

आधार के लिए केंद्रीय प्राधिकरण, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा नए नियम तैयार किए गए हैं, जो आधार (प्रमाणीकरण) विनियम, 2016 का स्थान लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 1:34 PM IST

टेक डेस्क. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या फिर आपके आधार कार्ड से आपकी पर्सनल डिटेल और बायोमेट्रिक्स का का मिस यूज हो रहा है तो आप इसे स्थाई और अस्थाई रूप से लॉक कर सकेंगे। आधार कार्ड धारक जल्द ही अपने बायोमेट्रिक्स को स्थायी रूप से लॉक कर सकेंगे और biometric authentication के लिए आवश्यक होने पर ही इसे अस्थायी रूप से अनलॉक कर सकते हैं। यह प्रपोजल आधार (प्रमाणीकरण और ऑफलाइन सत्यापन) विनियम, 2021 के लागू होने के बाद शुरू होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में?

इसे भी पढ़ें- अब नहीं पडेगी आपके महंगे मोबाइल पर चोरों की नजर, सैटिंग में जाकर करें बस 1 काम और सिक्योर करें फोन

नया नियम तैयार
आधार के लिए केंद्रीय प्राधिकरण, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा नए नियम तैयार किए गए हैं, जो आधार (प्रमाणीकरण) विनियम, 2016 का स्थान लेंगे। आधार यूजर्स को authentication के लिए अपने बायोमेट्रिक्स को अस्थायी रूप से अनलॉक करने की अनुमति दी जाएगी। इस तरह की अस्थायी अनलॉकिंग प्राधिकरण द्वारा authentication के पूरा होने तक, जो भी पहले हो, से आगे जारी नहीं रहेगी। 

इसे भी पढ़ें- Google मैसेज के दो नए फीचर्स: तीन लोगों के कन्वर्सेशन को कर सकते हैं पिन, स्टार बैज भी मिलेगा


कैसे करें लॉक
लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट httpsuidai.gov.in पर विजिट करें।
अब Aadhar Services पर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें. 
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
यहां पर अपना आधार कार्ड का नंबर और Captcha डालें। 
रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा। उस ओटीपी को भरकर सबमिट करें।
इसके बाद इनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें। जिससे आपका आधार बायोमेट्रिक्स डेटा लॉक हो जाएगा।

क्या होंगे फायदे
आधार कार्ड को लॉक करने के बाद धोखाधड़ी करने वाले लोग आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आधार कार्ड को लॉक करने के बाद वर्चुअल आईडी के जरिए वैरीफिकेशन करना होता है जो कि सिर्फ कार्ड होल्डर के पास होता है। आधार की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर SMS के जरिए वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं। 

Share this article
click me!